Tuesday, May 7, 2024
Homeहरियाणाहिसारहांसी में परिवार गया था रावण दहन देखने, पीछे से घर जल...

हांसी में परिवार गया था रावण दहन देखने, पीछे से घर जल कर हुआ स्वाहा

- Advertisment -

सूचना मिलने पर डायल 112 व पुलिस तथा दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

- Advertisment -

हांसी। हांसी की जगदीश कालोनी में एक घर में बिजली के शार्ट सर्किट चलते आग लग गई, आगजनी की घटना से घर में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। वहीं आगजनी की घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना मिलने पर डायल 112 व पुलिस तथा दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मामले की जानकारी देते घर मालिक कुलविंद्र उर्फ बिल्लू ने बताया कि वह शहर में ई रिक्शा चलाता है और और उसकी पत्नी दिहाड़ी मजदूरी करती है। बिल्लू ने बताया की वह सुबह ही अपनी ई रिक्शा लेकर बाजार चला गया और दिन में उसकी पत्नी ने घर में बैड के उपर एक ट्यूब लाइट लगवाई थी और ट्यूबलाइट लगवाने के बाद मंगलवार शाम उसकी पत्नी और बेटी रामलीला ग्राउंड में होने वाले रावण दहन देखने के लिए रामलीला ग्राउंड चली गई थी। और पीछे से ट्यूबलाइट में शार्ट सर्किट के कारण निकली चिंगारी के कारण बैड के गद्दे में आग लग गई और उसके बाद पूरे कमरे में फैल गई।

आग लगने के बाद उसके भतीजे ने उसकी पत्नी के पास फोन करके बताया कि चाची आपके घर के अन्दर से धूआं निकल रहा है। सूचना मिलने पर उसकी पत्नी और बेटी तथा उसने घर पहुंच कर देखा तो कमरे के अंदर रखे सारे सामान में आग लगी हुई थी और पड़ोसी अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। थोड़ी देर बाद दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई और उसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परन्तु तब तक कमरे में रखे बक्से में रखी नगदी व सोने चांदी के आभूषण, फ्रिज, अलमारी बेड, इंवर्टर बैटरी, कपड़े व बिस्तर आदि सहित अन्य सामान जल कर राख हो गया।

बिल्लू ने बताया कि अगले महीने उसकी भांजी की शादी है और उसने भांजी के भात के लिए रुपए उधार लेकर सामान खरीद कर घर में रखा हुआ था आगजनी की घटना में वह भी जलकर राख हो गया। आगजनी की नुकसान की भरपाई के लिए वार्ड पार्षद दीपक मुंजाल व उसके पड़ोसियों ने प्रशासन व विधायक से आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने की गुहार है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular