Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकजी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

- Advertisment -

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती सान्या मायना ने बच्चों को योग के बारे में विस्तार से बताया तथा योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक फायदों को गिनाया।

- Advertisment -

रोहतक। शहर के जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रमों की धूम रही। आयोजित योग शिविर में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के साथ योग किया। इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। बताया गया कि योग के माध्यम से शरीर को कैसे स्वस्थ रखा जा सकता हैं।

बता दें प्रतिवर्ष 21 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर जी डी गोयनका इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग के छात्रों ने योग कला का अद्वितीय प्रदर्शन किया। बच्चों ने सूर्य नमस्कार, अर्धमत्स्येन्द्रासन, बद्ध पद्मासन, भद्रासन, भुजंगासन, चक्रासन, धनुरासन, गोमुखासन, हलासन आदि का अभ्यास करते हुए सभी लोगों को स्वस्थ जीवन का संदेश दिया।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती सान्या मायना ने बच्चों को योग के बारे में विस्तार से बताया तथा योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक फायदों को गिनाया। उन्होंने बताया कि आज दुनियाभर में योग को लोग अपने जीवन में शामिल कर रहे हैं और योगासनों के अभ्यास से स्वस्थ मन और तन की प्राप्ति का प्रयास कर रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular