रोहतक। रोहतक के जसिया गांव के राजकीय महाविद्यालय में एक असिस्टेंट प्रोफेसर को कालेज के एक छात्र ने चाक़ू घोंप कर घायल कर दिया। प्रोफेसर का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होंने उस छात्र को छात्राओं के शौचालय के पास घूमने से रोका था। इसी बात पर आरोपी छात्र भड़क गया और उसने जेब से चाक़ू निकाल कर प्रोफेसर को मार दिया और फरार हो गया। घायल असिस्टेंट प्रोफेसर को पीजीआई में दाखिल कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक शहर के गीताजंलि एन्कलेव निवासी कुलदीप कपूर ने बताया कि वह ढाई साल से जसिया में राजकीय महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत हैं। जसिया गांव का युवक रवींद्र कालेज में बीए तृतीय वर्ष का छात्र है। उसे असामाजिक गविविधियों के चलते पहले भी चेतावनी देकर छोड़ा गया था। कॉलेज में उसके परिजनों को भी बुलाया गया था। तभी से वह रंजिश रखे हुए था। सोमवार को जब आरोपी छात्र को छात्राओं के शौचालय के नजदीक घूमते देखा तो प्रोफेसर ने उसे टोक दिया जिस पर उसने जेब से चाकू निकाल कर वार किया।
सहायक प्रोफेसर ने बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन चाकू छाती में जा लगा। दोबारा फिर से वार करने का प्रयास किया, लेकिन उस वार को रोक लिया और बचाव के लिए चिल्लाने लगा। इस दौरान आरोपी की तीन साथी भी वहां आए। वहीं सहायक प्रोफेसर की आवास सुनकर कॉलेज स्टाफ आया। जिन्होंने कॉलेज स्टाफ के साथ भी मारपीट की। बाद में आरोपी चाकू के साथ मौके से फरार हो गए। जिसके बाद सहायक प्रोफेसर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसकी सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। वहीं घायल सहायक प्रोफेसर के बयान पर आरोपी छात्र रविंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
स्टाफ सदस्यों ने प्रोफेसर को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया, लेकिन डॉक्टरों ने हालत देखते हुए उन्हें पीजीआई रेफर कर दिया। प्रोफेसर को चाकू सीने में बाईं तरफ लगा है जहां चार इंच तक घाव हो गया। सदर थाना प्रभारी मुरारी लाल ने कहा कि घायल सहायक प्रोफेसर की शिकायत पर हत्या के प्रयास, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।