Friday, May 3, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में हो रहे विवाह समारोह में युवक पर चाकू से जानलेवा...

रोहतक में हो रहे विवाह समारोह में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, बाइक तोड़ी

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में पहले जसिया गांव में राजकीय महाविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर को चाकू घोंपे गए। अभी यह मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमले का मामला सामने आ गया। शहर की हनुमान कॉलोनी में विवाह समारोह के दौरान हुए विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। घायल को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। यही नहीं आरोपी ने घायल युवक की बाइक भी तोड़ दी। पुरानी सब्जी मंडी थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी शिकायत में तेज कॉलोनी निवासी मोहित किराड़ ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे अपने दोस्त कर्ण के साथ हनुमान कॉलोनी निवासी सुमित के भाई चांद की शादी में शामिल होने सल्लारा मोहल्ला गया था। शादी का कार्यक्रम सल्लारा मोहल्ले के मंदिर के पास धर्मशाला में चल रहा था। वहां पर सुमित व हर्ष के साथ दो और युवक मिल गए। धर्मशाला से सभी हर्ष के घर कुआं मोहल्ला चले गए और उसके घर पर पहुंच शराब पार्टी करने लगे।

सभी बैठकर शराब पी रहे थे। बातचीत के दौरान सुमित की मोहित से कहासुनी हो गई और दोनों में झगड़ा हो गया। आरोप है कि सुमित व उसके साथियों ने मिलकर बाइक तोड़ दी। विरोध किया तो सुमित ने गर्दन पर चाकू से हमला कर दिया। जबकि हर्ष ने शराब की बोतल सिर में मारी। जिसमें मोहित बुरी तरह से घायल हो गया। उसके दोस्त कर्ण बीचबचाव कर मोहित को छुड़वाया। लोगों के एकत्रित होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर चले गए।

मोहित का कहना है कि करीब दो महीने पहले उसकी सुमित से कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश के चलते चाकू मारा गया है। सिटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज किया है। जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular