अंबाला। अंबाला में आज तेज रफ्तार की वजह से एक जान चली गई। गलत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक कंटेनर ने पुलिसकर्मी की कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगने के बाद कंटेनर कार को काफी दूर तक घसीटता ले गया। गंभीर रूप से घायल होने पर पुलिसकर्मी को नजदीकी अस्पताल में ले गए तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसा अंबाला के शहजादपुर बनोदी शुगर मील के निकट हुआ है और मृतक की पहचान हवलदार बलविंद्र सिंह के रूप में हुई जो शहजादपुर थाने में हवलदार था।
पुलिस को दी शिकायत में फतेहपुर गांव निवासी मोहित कुमार ने बताया कि वह टाइल बनाने की फैक्टरी में काम करता है। 15 मई को वह अपनी रिश्तेदारी धनाना गांव से वापस अपने गांव जा रहा था। जैसे ही वह महाराणा प्रताप चौक शहजादपुर पहुंचा तो उसकी मुलाकात फतेहपुर निवासी चाचा बलविंद्र सिंह से हुई थी। जो हरियाणा पुलिस में है व शहजादपुर थाने में हवलदार है। बातचीत होने के बाद चाचा ड्यूटी के संबंध में नारायणगढ़ की तरफ जा रहे थे।
वह भी उनके पीछे-पीछे जा रहा था। जैसे ही चाचा शहजादपुर बनोदी शुगर मील के पास पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी व गाड़ी को काफी दूर तक घसीटता ले गया। गंभीर रूप से घायल होने पर चाचा को शहजादपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चाचा बलविंद्र को मृत घोषित कर दिया। कंटेनर चालक ने अपना नाम महेंद्रगढ़ के बदोपुर गांव निवासी अनिल कुमार बताया था।