रोहतक। रोहतक में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है। घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है। हादसा गांव भैणी महाराजपुर के समीप हुआ है। तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक सवार आ गया और उसकी मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक अपनी बाइक से महम शुगर मिल की तरफ जा रहा था। इसी दौरान बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
प्राइवेट कंपनी में काम करता था मृतक
रोहतक के गांव सैमाण निवासी अरविंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे दो भाई और 4 बहनें है। उसका बड़ा भाई करीब 29 वर्षीय रविंद्र प्राइवेट कंपनी में काम करता है। वहीं उसका भाई रविंद्र गांव मदीना में अपनी बहन बंटी के पास कई साल से रहता है और अविवाहित है। उसने बताया कि शनिवार को उन्हें सूचना मिली की रविंद्र का गांव भैणी महाराजपुर में मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया।
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
अरविंद ने बताया कि अपने भाई के एक्सीडेंट की सूचना पाकर वह महम के सिविल अस्पताल में पहुंचा। जहां पर जाकर देखा तो उसके भाई रविंद को चोट लगी हुई थी और मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि रविंद्र मोटरसाइकिल पर सवार होकर महम शुगर मिल की तरफ जा रहा था। जब वह गांव भैणी महाराजपुर ब्रेकर पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके कारण रविंद्र को गंभीर चोटें आई और उसकी मृत्यु हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।