Friday, April 26, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में स्नेचर बेखौफ, एक ही दिन में दो वारदातें, युवक की...

रोहतक में स्नेचर बेखौफ, एक ही दिन में दो वारदातें, युवक की बाइक और महिला के कानों की छीनी बाली

चांदी गांव की रहने वाली लक्ष्मी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके कानों की बाली छीन ली गई। जिसके बाद पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास के इलाके में आरोपी व्यक्ति को तलाशा जा रहा है।

रोहतक। रोहतक में अपराधी इस कदर बेखौफ हैं कि लोग अपने घर के आस-पास भी सुरक्षित नहीं हैं। जिले में छीनाझपटी की वारदात बढ़ रही है। ऐसे ही जिले से दो मामले सामने आये हैं। शहर के कच्चा बेरी रोड फाटक के पास मीट लेने गए युवक से मोटरसाइकिल छीनने की वारदात सामने आई है। वहीं खेत में गई गांव चांदी निवासी महिला से मोटरसाइकिल सवार युवक जबरन कान की बालियां छीनकर फरार हो गया।

पहला मामला रोहतक की जेपी कॉलोनी का है। कॉलोनी निवासी जीवन ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मीट मार्केट से पहले रेलवे लाइन के साथ नजदीक कच्चा बेरी रोड फाटक के पास मीट लेने के लिए आ रहा था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका मोटरसाइकिल रुकवा लिया। इसके बाद उक्त व्यक्ति जबरन उसका मोटरसाइकिल छीन लिया। जब तक जीवन कुछ समझ पाता, उससे पहले आरोपी वहां से फरार हो चुका था। इसके पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

दूसरा मामला चांदी गांव से है। रोहतक जिले के चांदी गांव की लक्ष्मी रोज की तरह 15 मार्च को भी पशुओं के लिए चारा लेने के लिए गई थी। जो चांदी से घरौठी रोड पर पड़ता है। वो खेत में चारा काट रही थी, उसी वक्त बाइक पर सवार एक युवक आया और जबरदस्ती उसके कानों की बाली छीन ली। लक्ष्मी ने इसका विरोध किया और शोर भी मचाया लेकिन तब तक आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया। आस-पास काम कर रहे लोग भी महिला की चीख सुनकर मौके पर दौड़ आए लेकिन युवक को पकड़ नहीं पाये। आरोपी इंदरगढ़ गांव की तरफ भाग गया।

पीड़ित महिला ने लूट की सूचना लाखनमाजरा थाने में दी। महिला लक्ष्मी ने कहा है कि वह गरीब परिवार से आती है और अपने पशुओं को पाल पोसकर गुजारा करती है। ऐसे में वो इस घटना से बुरी तरह से डर गई है कि अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है। पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत में यह भी लिखा है कि यदि आरोपी उसके सामने आ जाए तो उसको अच्छी तरह से पहचान सकती है। पीड़ित ने कहा कि बड़ी मुश्किल से पैसा इकट्ठा करके उसने अपने लिए कानों की बालियां बनवाई थी।

लाखनमाजरा थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि चांदी गांव की रहने वाली लक्ष्मी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके कानों की बाली छीन ली गई। जिसके बाद पीड़ित महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास के इलाके में आरोपी व्यक्ति को तलाशा जा रहा है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। एसएचओ रणवीर सिंह ने दावा किया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular