Thursday, March 28, 2024
HomeहरियाणारोहतकMDU ने जारी किए कई परीक्षाओं के परिणाम, जानिए किन परीक्षाओ के...

MDU ने जारी किए कई परीक्षाओं के परिणाम, जानिए किन परीक्षाओ के हुए रिजल्ट घोषित

MDU 24-25 मार्च को खेल प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। खेल प्रतियोगिता की कंवीनर एवं महिला अध्ययन केन्द्र की निदेशिका प्रो. पुष्पा दहिया ने बताया कि वूमेन स्पार्ट्स तथा फिटनेस एक्टिीविटीज को प्रोत्साहन देने के लिए एमडीयू द्वारा यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा संबद्ध महाविद्यालयों की छात्राओं के लिए इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

रोहतक। MDU रोहतक ने दिसंबर 2022 में आयोजित MSC मैथ पंचवर्षीय के प्रथम, तीसरे, पांचवें, सातवें व नौंवे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर परीक्षा परिणाम घोषित किया है। साथ ही छठे व 10वें सेमेस्टर की री-अपीयर, बीटीटीएम के पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर का परिणाम भी घोषित किया गया है।

BA पत्रकारिता एवं जनसंचार के छठे सेमेस्टर की री-अपीयर, बीए बीएड चार वर्षीय समेकित तथा बीएससी बीएड चार वर्षीय समेकित के प्रथम, तीसरे व पांचवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।

इधर, MDU 24-25 मार्च को खेल प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। खेल प्रतियोगिता की कंवीनर एवं महिला अध्ययन केन्द्र की निदेशिका प्रो. पुष्पा दहिया ने बताया कि वूमेन स्पार्ट्स तथा फिटनेस एक्टिीविटीज को प्रोत्साहन देने के लिए एमडीयू द्वारा यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा संबद्ध महाविद्यालयों की छात्राओं के लिए इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, लांग जंप, बैडमिंटन, टेबल टेनिस तथा योगासन आदि खेल स्पर्धाएं होंगी। एमडीयू के यूटीडी तथा संबद्ध महाविद्यालयों के वूमेन इम्प्लॉइज के लिए भी 100 मीटर रेस का आयोजन होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने की इच्छुक छात्राएं एवं इम्प्लॉइज अपनी एंट्री 21 मार्च शाम 5 बजे तक खेल निदेशक की मेल ID [email protected] पर कार्यालय में रजिस्ट्रेशन फार्म की हार्ड कॉपी जमा करवाकर कर सकते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular