Sawan Purnima: इस बार सावन का महीना 58 दिनों का है। ऐसे में सावन की पूर्णिमा (Sawan Purnima) भी दो है। सावन की पहली पूर्णिमा आज यानि की 1 अगस्त को और दूसरी पूर्णिमा 30 अगस्त को है। अधिकमास में पड़ने के कारण सावन की पहली पूर्णिमा काफी खास मानी जा रही है। धार्मिक मान्यता है कि अधिकमास की पूर्णिमा पर दान-पुण्य करने से श्रीहरि और भगवान शिव दोनों का आशीर्वाद बरसता है और सुख-समृद्धि घर आती है। पूर्णिमा की रात पर कुछ उपाय करने से आपकी किस्मत चमक सकती है।
सावन की पूर्णिमा (Sawan Purnima) पर करें ये उपाय
बजरंगबली के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं- सावन की अधिक मास पूर्णिमा तिथि मंगलवार को पड़ना बहुत शुभ मानी जाती है। रात को बजरंगबली के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें और भगवान के सामने अपनी मनोकामना कहें, इस उपाय को करने से ईश्वर की विशेष कृपा बरसने लगती है।
पीपल के पेड़ के नीचे धन की माता लक्ष्मी की पूजा और आरती करें- पूर्णिमा की रात को पीपल के पेड़ के नीचे धन की माता लक्ष्मी की पूजा और आरती करें और सच्चे मन से उनको अपने घर आने का न्योता दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से माता लश्र्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि के रास्ते खोल देती हैं। यदि आप इस उपाय को करने से आर्थिक तंगी दूर हो जाती है।
ये भी पढ़ें- सीमा हैदर बनेगी बॉलीवुड की एक्ट्रेस, मिला फिल्म में काम करने का मौका
चांद को कच्चे दूध में चावल और चीनी मिलाकर अर्घ्य दें- यदि आपके घर में पैसों कि किल्लत है और धन आगमन का कोई जरिया आपको नहीं सूझ रहा है तो पूर्णिमा की रात को निकलते हुए चांद को कच्चे दूध में चावल और चीनी मिलाकर अर्घ्य दें। मान्यता है कि इस उपाय को लगातार कुछ पूर्णिमा तक करने से धन आगमन के बंद रास्ते खुल जाते हैं।
प्रेग्नेंट महिलाएं चांद की रोशनी में खड़ी रहें- प्रेग्नेंट महिलाओं को पूर्णिमा की रात को चांद की रोशनी में कुछ समय खड़े होना चाहिए। इस तरह से खड़े होना चाहिए कि चांद की रोशनी उनकी नाभि पर जरूर पड़े। इस उपाय को करने से गर्भ में पल रहा बच्चा बहुत ही बहादुर और तेज दिमाग वाला बन सकता है।