Tuesday, May 7, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक की बेटी अब यूएस में करेगी डॉक्टरी की पढाई, अमेरिका से...

रोहतक की बेटी अब यूएस में करेगी डॉक्टरी की पढाई, अमेरिका से मिली बड़ी उपलब्धि

- Advertisment -

कुलताना रोड पर स्थित स्वामी नित्यानंद ग्लोबल रेजिडेंशियल स्कूल की छात्रा अपनी 11वीं कक्षा की पढ़ाई अमेरिका में करेगी। हर्षिता कौशिक को कैनेडी लूगर यूथ एक्सचेंज एंड स्टडी प्रोग्राम के तहत अमेरिकन सरकार ने स्कॉलरशिप प्रदान की है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक की बेटी हर्षिता कौशिक को बड़ी उपलब्धि मिली है। हर्षिता को कैनेडी लूगर यूथ एक्सचेंज एंड स्टडी प्रोग्राम के तहत अमेरिकन सरकार ने स्कॉलरशिप प्रदान की है। देश से इस प्रोग्राम के लिए 29 बच्चे चयनित हुए हैं। जिसमें हरियाणा से केवल हर्षिता को यह मौका मिला है। जिसे लेकर हर्षिता व उसका परिवार काफी खुश है। हर्षिता की इस उपलब्धि पर स्कूल में भी खुशी मनाई गई। हर्षिता नित्यानंद ग्लोबल रेजिडेंशियल स्कूल की छात्रा है।

जानकारी के अनुसार, हर्षिता कौशिक स्कूल में दसवीं क्लास की छात्रा है। स्कूल ने जब इस प्रोग्राम के बारे में उसे बताया तो उसने अपनी मेहनत शुरू कर दी थी। 8 राउंड की परीक्षा के बाद जब उसका चयन हुआ तो हर्षिता को मिली इस उपलब्धि से उसके परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हर्षिता कुलताना के एक सामान्य परिवार से संबंध रखती है। जिसके परिवार वाले खेती पर निर्भर हैं। उनकी आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं है कि वह बेटी को अमेरिका पढ़ने के लिए भेज सकें। हर्षिता ने कहा कि उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे अमेरिका में पढ़ने का मौका मिलेगा। क्योंकि परिवार के हालात ऐसे नहीं हैं कि इतना खर्च उठाया जा सके। लेकिन स्कूल के उत्साहवर्धन और उसकी मेहनत ने यह मुकाम हासिल किया है।

बुधवार को स्कूल के निदेशक मनोज गहलावत व प्राचार्य संगीता नैन ने हर्षिता के साथ उनके परिवार को भी बधाई दी और सम्मानित किया। निदेशक मनोज गहलावत कुमार का कहना है कि अमेरिका में पढ़ने का सपना किसी किसी का पूरा होता है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए हर्षिता ने बहुत मेहनत की और स्कूल से जो संभव हो पाया वह मदद की गई। हर्षिता उन बच्चों के लिए प्रेरणा बनेगी। जो मेहनत करके इस मुकाम को हासिल करना चाहते हैं। हरियाणा से पहली बेटी है जो अमेरिका में 11वीं कक्षा में मेडिकल साइंस की फ्री पढ़ाई कर सकेगी। स्कूल के स्टाफ ने भी हर्षिता को बधाई दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular