Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में अभी एक हफ्ते तक और झेलनी होगी पेयजल की समस्या,...

रोहतक में अभी एक हफ्ते तक और झेलनी होगी पेयजल की समस्या, इस दिन आएगी नहर

रोहतक। रोहतक वालों को अभी एक हफ्ता और पानी की समस्या से दो चार होना पड़ेगा। जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से जेएलएन नहर की इस बार देरी से आने की संभावना जताई जा रही रहा है। पहले 14 मई को नहर आनी थी जोकि अब दो दिन देरी से 16 मई को आएगी। इस अवधि तक शहरवासियों को एक समय ही पानी ही मिल सकेगा। कई स्थानों से लो प्रेशर की भी शिकायतें मिल रही हैं। मजबूरीवश लोग दूर-दराज से पानी भरकर ला रहे है।

16 मई को आएगा नहर में पानी

सोमवार को जनस्वास्थ्य विभाग और सिंचाई विभाग अधिकारियों के बीच पानी की किल्लत को लेकर बैठक हुई। इसमें शहर के जलसंकट और जलापूर्ति पर गंभीरता से चर्चा हुई। बैठक की जनस्वास्थ्य विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि नए जल भंडारण बनाने के बाद ही पूर्ण रूप से समस्या का निदान हो सकेगा। जनस्वास्थ्य विभाग अधीक्षण अभियंता आर के शर्मा ने कहा कि इस बार यमुना का डिस्चार्ज भी काफी कम रहा है। पेयजल की यह समस्या कई वर्ष बाद देखने को मिली है। विभाग की ओर से सभी जेई और कर्मचारियों को लोगों की समस्याएं सुनने और निवारण के लगाया गया है। 16 को नहर आएगी इसके बाद ही दो समय पानी की आपूर्ति दी जा सकेगी। शिकायतों का निदान कर दिया गया है।

आज भी लगाया गया शिविर

इधर, तीन मई से अलग-अलग बूस्टिंग स्टेशन पर जेई को शिकायत व निवारण के लिए विभाग की ओर से तैनात किया गया है। इसी के तहत सोमवार को सर छोटूराम स्टेडियम स्थित बूस्टिंग स्टेशन पर जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाया गया। इसमें जसबीर कॉलोनी, कबीर कॉलोनी व रामगोपाल कॉलोनी के लोगों की समस्याएं सुनी गई। शिविर में चार शिकायतें आईं। यह सारी धीमी गति से पेयजल आपर्ति आने की थी। सभी समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निदान किया गया। मंगलवार को भी सर छोटूराम स्टेडियम स्थित बूस्टिंग स्टेशन पर शिविर लगाया गया है। यहां वसंत विहार, तिलक नगर, हरकी देवी, कमल कॉलोनी, ताऊ नगर और पंचवटी में रहने वाले लोगों की शिकायतें सुनीं जा रही है।

रजबहे से गाद निकालने का कार्य जारी

जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से रजबहे से गाद निकालने और सफाई का कार्य जारी है। आज भी सोनीपत रोड स्थित तीन पुलिया के पास गाद और कचरा निकालने का कार्य किया गया। साथ ही लोगों को रजवाहों में कचरा न डालने के लिए जागरूक किया। बता दें चीफ इंजीनियर के दौरे और पब्लिक हेल्थ के रजवाहे की ग्राउंड रियलिटी चेक होने के बाद अब इनकी सफाई का काम शुरू कराया गया है। तीन दिन में रजवाहे से करीब 80 मिट्रिक टन गाद निकाली गई। इससे झज्जर रोड रजवाहा और सोनीपत रोड रजवाहे की पूरी सफाई होने पर प्रथम व द्वितीय जलघर के टैंकों को पहले की अपेक्षा अब 40 प्रतिशत अधिक नहरी पानी मिलेगा।

ऐसे में उम्मीद है कि शहर के लोगों को पर्याप्त जल की आपूर्ति हो सकेगी। रविवार को सोनीपत रोड रजवाहे को सेक्टर-3 की पुलिया के पास से छोटूराम स्टेडियम के पास तक साफ किया गया। इस दौरान गाद के साथ ही दोनों किनारों की झाड़ियों और रजवाहे में जमा कचरा भी निकाला गया। अभी मानसरोवर पार्क के सामने स्थित प्रथम जलघर तक लगभग डेढ़ किलोमीटर के दायरे में रजवाहे की सफाई कराई जानी है। इसी क्रम में झज्जर रोड स्थित द्वितीय जलघर के टैंकों को नहरी पानी मुहैया कराने वाले रजवाहे की भी सफाई कराई जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular