Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकफाइनेंसरो के खिलाफ रोहतक रेंज पुलिस हुई सख्त, आईजी ने जारी किए...

फाइनेंसरो के खिलाफ रोहतक रेंज पुलिस हुई सख्त, आईजी ने जारी किए सभी पुलिस प्रमुखों को आदेश

- Advertisment -

आईजी आर्य ने उन लोगों से अपील की है कि अगर वह किसी फाइनेंसर से पीड़ित हैं तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -

रोहतक। फाइनेंसरो के खिलाफ रोहतक रेंज पुलिस सख्ती से कदम उठाने जा रही है। रोहतक रेंज के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य ने आदेश जारी कर उन फाइनेंसरो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं जो मन माना ब्याज वसूल कर लोगों को आत्महत्या करने तक के लिए मजबूर कर देते हैं। इतना ही नहीं ब्याज का दबाव बढ़ने पर कई लोग -अपनी दुकान और मकान तक इन फाइनेंसर के यहां गिरवी रख देते हैं जिन पर यह काबिज हो जाते हैं और वह घर से बेघर होने पर मजबूर हो जाते हैं।

आई जी राकेश कुमार आर्य

रोहतक रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य ने रोहतक झज्जर भिवानी चरखी दादरी के पुलिस अधीक्षकों को लिखित रूप से आदेश जारी किए हैं कि वह ऐसे फाइनेंसरो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई कर उन्हें सलाखों के पीछे करें। पुलिस महानिरीक्षक आर्य ने कहा कि कर्ज का भुगतान पीड़ति द्वारा किए जाने के बावजूद भी फाइनेंसर जबरन धमकी देकर और वसूली का काम करते हैं। साथ ही मारपीट करने के अलावा उन्हें बंधक भी बना लेते हैं, जो कि अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने हवाला दिया कि पिछले कुछ दिन पूर्व एक युवक ने फाइनेंसर से तंग आकर नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।

आईजी आर्य ने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को ऐसे फाइनेंसरो की सूची तैयार करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस अब ऐसे फाइनेंसरो से सख्ती से निपटे जिसके चलते आमजन और गरीब को काफी राहत मिलेगी। इससे अवैध वसूली पर भी लगाम लग सकेगी। आईजी के आदेश के बाद रोहतक रेंज के अंतर्गत आने वाले 4 जिलों में 184 व्यक्ति फाइनेंस के कार्य से जुड़े पाए गए जिन की सूची रेंज पुलिस द्वारा तैयार की गई है।

इस सूची में रोहतक जिले में 12 झज्जर में 109 भिवानी में 52 और चरखी दादरी में 11 व्यक्ति सामने आए हैं जो ब्याज पर पैसे देने की एवज में मोटा ब्याज ही नहीं वसूलते बल्कि एक या 2 दिन देरी होने पर ब्याज पर ब्याज लगाकर पीडित पर अत्याचार कर रहे हैं। पुलिस महा निरीक्षक ने अपने आदेश में यह भी दोनों मिल सके। निर्देश में स्पष्ट कहा है कि अगर कोई ऐसा व्यक्ति पुलिस के सामने आता है जो मोटे ब्याज की राशि वसूल करता है तो उसके खिलाफ संबंधित विभाग आयकर या प्रवर्तन निदेशालय ईडी को लिखा जाए ताकि वह भी विभाग ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

आईजी आर्य ने उन लोगों से अपील की है कि अगर वह किसी फाइनेंसर से पीड़ित हैं तो तुरंत पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आईजी ने यह भी स्पष्ट किया है अगर कोई पीड़ति व्यक्ति फाइनेंसर के खिलाफ किसी अधिकारी या थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने आता है। तो उस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए फाइनेंसर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करें और उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे करें ताकि पीड़ति को राहत और न्याय दोनों मिल सकेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular