Friday, April 26, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में सड़क हादसा, डिवाइडर तोड़कर बाइक पर गिरा ट्रक, एक युवक...

रोहतक में सड़क हादसा, डिवाइडर तोड़कर बाइक पर गिरा ट्रक, एक युवक की मौत, युवती गंभीर

सदर पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज किया है। मृतक की पहचान खेड़ी साध निवासी 23 वर्षीय सुनील और घायल युवती गांव पेटवाड़ निवासी 24 वर्षीय भावना के रूप में हुई है।

रोहतक। रोहतक में तेज रफ्तार के चलते भयानक सड़क हादसा हो गया। जसिया गांव के पास रोहतक-पानीपत राजमार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जाकर बाइक पर पलट गया। ट्राले के नीचे दबने से बुलेट बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे गंभीरावस्था में पीजीआई रोहतक में दाखिल कराया गया है। सदर पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में केस दर्ज किया है। मृतक की पहचान खेड़ी साध निवासी 23 वर्षीय सुनील और घायल युवती गांव पेटवाड़ निवासी 24 वर्षीय भावना के रूप में हुई है।

खेड़ी साध निवासी प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एनजीओ में कार्य करता है। रविवार सुबह नौ बजे निजी कार्य से गोहाना की तरफ जा रहा था। उसके गांव का युवक सुनील बाइक पर अपनी परिचित युवती 24 वर्षीय भावना के साथ गोहाना जा रहा था। रोहतक-पानीपत रेलवे लाइन के ऊपर बने ओवरब्रिज पर गोहाना की तरफ से आ रही ट्राला अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराया। इसके बाद दूसरी दिशा में आकर सड़क के बीचोंबीच पलट गया।

गोहाना की तरफ जा रहे बाइक सवार सुनील व भावना उसकी चपेट में आ गए। भावना उछलकर दूर जा गिरी, जबकि सुनील सड़क किनारे ग्रिल पर जा गिरा। सुनील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि भावना को तत्काल पीजीआई में दाखिल कराया गया। मामले की सूचना पाकर सदर थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। इसके बाद ट्राले को सड़क के बीचोंबीच से क्रेन की मदद से हटवाया।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular