Sunday, May 5, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में सड़क हादसा, पति की मौत पत्नी व बेटियां घायल, गंभीर...

रोहतक में सड़क हादसा, पति की मौत पत्नी व बेटियां घायल, गंभीर हालत में पीजीआई रेफर

- Advertisment -

तमिलनाडु के रहने वाले परिवार के साथ सड़क हादसा हो गया। हादसे में पति की मौत और पत्नी व दो बच्चियों को गंभीर चोट आई हैं। उन्हें पीजीआई में दाखिल करवाया गया है। यह हादसा सुबह 6.30 बजे बैंसी टोल के पास हुआ।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक में NH 152 डी पर सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। कार-ट्रक की टक्कर में चार माह पहले सेना से वीआरएस लेकर सेवानिवृत्त हुए फौजी 45 वर्षीय हेल्थ मार्कस की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी 39 वर्षीय जस्टिन बिनिता, बेटी 12 वर्षीय प्रिंसी और 19 वर्षीय जरोकिया घायल हो गई। जस्टिन कार चला रही थीं। परिवार के लोग चंडीगढ़ से तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) जा रहे थे। लाखनमाजरा थाने में ट्रक चालक राजस्थान जिले के जयपुर निवासी तेजसिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) के निवासी एमजीआर नगर क्षेत्र निवासी जस्टिन बिनिता ने दी शिकायत में बताया कि उसके पति हेल्थ मार्कस सेना में कार्यरत थे। चार माह पहले ही वीआरएस लेकर सेवानिवृत्त हुए थे। फिलहाल चंडीगढ़ में थे। चंडीगढ़ में एक चर्च में आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लेकर कार से तिरुचिरापल्ली के लिए रवाना हुए। 152 डी से आते समय जुलाना (जींद) के पास चाय पी। इसके बाद वह कार चलाने लगीं।

उनका पति कंडक्टर साइड में बैठ गया, जबकि दोनों बेटियां प्रिंसी व जकोरिया पीछे बैठी थीं। सोमवार सुबह करीब साढ़े 6 बजे बैंसी गांव के नजदीक आगे-आगे राजस्थान नंबर का एक ट्रक चल रहा था। जब वह ओवरटेक करने लगी तो ट्रक चालक ने अचानक लापरवाही से ड्राइविंग करते हुए साइड दबा दी। इससे कार का कंडक्टर साइड का हिस्सा ट्रक के पीछे टकरा गई।

टक्कर में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही सिर में गहरी चोट लगने से उनके पति की मौत हो गई। जबकि वह और उसकी दोनों बेटियां घायल हो गईं। राहगीरों ने उन्हें पीजीआई में दाखिल कराया। पुलिस ने घायल जस्टिन बिनिता के बयान पर ट्रक चालक राजस्थान स्थित जयपुर जिले के चतरपुरा निवासी तेज सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी हवलदार सुरेंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular