Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकराहत : ओल्ड ITI में बनेगी फूड मार्केट, 300 रेहड़ी संचालक बिना...

राहत : ओल्ड ITI में बनेगी फूड मार्केट, 300 रेहड़ी संचालक बिना डर कर पाएंगे कारोबार

- Advertisment -

ओल्ड ITI ग्राउंड में बनने वाले फ़ूड स्ट्रीट जॉन में सीवर, शौचालय ,पेयजल, वाहन पार्किंग सहित दुकानदारों और ग्राहकों के सभी जरुरी सुविधाएं प्रदान की जाएँगी।

- Advertisment -

रोहतक। ओल्ड ITI ग्राउंड में एक करोड़ रूपये से फूड स्ट्रीट जोन बनाया जायेगा। नगर निगम की तरफ से गांधी नगर की तर्ज पर आधुनिक फूड मार्केट बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा है। करीब 13 हजार वर्ग मीटर दायरे में 40 प्रतिशत एरिया में वाहनों की पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं बनेंगी, जबकि 300 रेहड़ी संचालकों को कारोबार के लिए फ़ूड कोर्ट दिया जायेगा। सीपीओ ब्रांच इस प्रोजेक्ट का एस्टीमेट तैयार करवा रही है। जिसे एक सप्ताह के अंदर केंद्र और हरियाणा सरकार को भेज दिया जायेगा।

ओल्ड ITI ग्राउंड में बनने वाले फ़ूड स्ट्रीट जॉन में सीवर, शौचालय ,पेयजल, वाहन पार्किंग सहित दुकानदारों और ग्राहकों के सभी जरुरी सुविधाएं प्रदान की जाएँगी। यहां चिन्हित 13 हजार वर्ग मीटर में से 40 प्रतिशत एरिया में वाहनों की पार्किंग बनेगी। इसके बाद असेम्बल किये हुए छतरी, डस्टबीन की जगह सहित फ़ूड कोर्ट पंजीकृत रेहड़ी संचालकों को दिए जायेंगे। वहीँ हुडा विभाग ने सिटी में वेंडिग जोन बनाने के लिए एनओसी जारी कर दी है।

इसके मद्देनजर ओल्ड आईटीआई में दो स्थान पर, पुराना बसस्टैंड परिसर, गांधी कैंप, शिवाजी काॅलोनी, नया बस स्टैंड, सेक्टर 1, 2, 3 की मार्केट में भी वेंडिग जोन बनाने की अड़चन दूर हो गई है। स्पेशल प्रोजेक्ट ऑफिसर जगदीश चंद्र ने बताया कि इन वेंडिग जॉन पर जल्दी ही कार्रवाई शुरू होगी। वैसे अभी तक केंद्रीय विद्यालय के सामने वेंडिंग जोन बनाने की एनओसी नहीं दी गई है।

आपको बता दें प्रदेश में चार तो देश में 100 आधुनिक फूड मार्केट बननी हैं, जिनका बजट केंद्र सरकार देगी। गुजरात की राजधानी गांधी नगर में विशेष जोन में अलग से फूड मार्केट बना रखी है, जहां हेल्दी फूड की 200 से ज्यादा दुकानें हैं। इसके लिए दुकानदारों ने अस्थायी निर्माण कर रखा है। ऐसे में शहर के अंदर कहीं भी रेहड़ी व फड़ी नहीं लगाई जाती। उसी तर्ज पर केंद्रीय शहरी आवास मंत्रालय की तर्ज पर देश में 100 हेल्दी फूड मार्केट बनाई जा रही हैं। इसमें हरियाणा में चार मार्केट बनेंगी। अब तक रोहतक की तरफ से प्रस्ताव चंडीगढ़ मुख्यालय भेजा गया है।

निगम के स्पेशल प्रोजेक्ट ऑफिसर जगदीश चंद्र ने बताया कि कारोना काल से पहले शहर में 3755 पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर थे, लेकिन कोरोना के दौरान काम धंधे बंद हो गए। इसके चलते उत्तर प्रदेश और बिहार से आए ज्यादातर लोग वापस चले गए। ऐसे में पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर की संख्या एक हजार से कम रह गई। अब निगम ने एक से 15 मई तक वार्ड वाइज सर्वे किया है, जिसमें 700 नए स्ट्रीट वेंडर मिले हैं। इस तरह पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर की संख्या 1500 के करीब हो जाएगी। अब निगम पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर के लिए पुरानी आईटीआई मैदान में हेल्दी फूड मार्केट बनाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार एक करोड़ रुपये का बजट देगी। 11 जोन में 2 हजार वेंडर को समायोजित किया जाएगा।

नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि नगर निगम की ओर से पुरानी आईटीआई मैदान में आधुनिक फूड मार्केट बनाई जाएगी। इसके लिए एक करोड़ रुपये का बजट केंद्र सरकार देगी। निगम मार्केट में पानी, बिजली, सीवर व सफाई की व्यवस्था करवाएगा। प्रदेश से अभी रोहतक से ही प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular