CM mann, पंजाब पुलिस ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के सिविलियन सपोर्ट स्टाफ के नवनियुक्त कर्मचारियों को सीएम भगवंत मान नियुक्ति पत्र दिया.
यह कार्यक्रम चंडीगढ़ स्थित म्यूनिसिपल भवन में आयोजित हुआ इस दौरान पंजाब DGP गौरव यादव समेत और पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी व अन्य मौजूद रहें. इस दौरान सीएम ने नवनियुक्त 144 कर्मचारियों को मेरिट के आधार पर पंजाब पुलिस का हिस्सा बनने पर शुभकामनाएं दी.
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस में पहली बार सिविल से भर्ती की गई है. साथ ही उन्होंने कहा कि अपडेट रहने पर ही गैर सामाजिक तत्वों का मुकाबला किया जा सकता है.
पंजाब पुलिस देश भर में नंबर-1 स्थान पर आती है. यह तभी संभव है जब पुलिस को सही जानकारी, सही गाइडेंस व अपडेट टेक्नोलॉजी सहयोग मिले.
Punjab, मुआवजा मांग रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, भड़के किसान
सीएम ने सभी 144 नवनियुक्त कर्मचारियों से कहा कि उनका काम पर्दे के पीछे है क्योंकि फॉरेंसिक टीम में अपराधी को पकड़ने की कई तकनीक आ चुकी हैं. इस टेक्नोलॉजी से पंजाब पुलिस और मजबूत होगी.
मान सरकार अब तक प्रदेश के 29,237 युवाओं को नौकरियां दे चुकी है। बीती 17 मई को कैबिनेट मीटिंग में आबकारी विभाग में नए पदों के सृजन का फैसला भी लिया गया है. आबकारी विभाग को हुए मुनाफे और काम बढ़ने के चलते 18 नए पद मंजूर किए गए हैं.
साथ ही जालंधर में हुई कैबिनेट मीटिंग में माल पटवारी के ट्रेनिंग की समयावधि डेढ़ साल से एक साल करने और ट्रेनिंग की समयावधि को प्रोबेशन पीरियड में गिने जाने का फैसला भी किया है.