Saturday, April 27, 2024
HomeपंजाबPunjab, मुआवजा मांग रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, भड़के किसान

Punjab, मुआवजा मांग रहे प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज, भड़के किसान

Punjab, किसानों ने लाठीचार्ज के विरोध में आज दोपहर को 1 बजे पूरे पंजाब में रेलवे ट्रैक जाम करने का फैसला लिया है. दरसल, भारत माला प्रोजेक्ट के तहत एक्वायर की गई जमीनों के मुआवजे को लेकर काफी दिनों से धरना दे रहे किसानों पर लाठीचार्ज के बाद दोबारा फिर से पंजाब का माहौल गर्माना शुरू हो गया है.

जानकारी के अनुसार लुधियाना, फिरोजपुर, जालंधर, अमृतसर, बठिंडा, पटियाला और रोपड़ आदि में रेलने ट्रैक पर बैठ कर अपना रोष प्रकट करेंगे. यह आदोंलन किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के बैनर तले किसान होगा जिसमें खेती मजदूर इकट्ठा होंगे.

इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार केंद्र सरकार की कठपुतली बनी हुई है. केंद्र सरकार के इशारे पर भगवंत मान सरकार किसान-मजदूर विरोधी काम कर रही है.

Amazon के ‘प्रोजेक्ट कारीगर से होशियारपुर का वुड इनले वर्क को मिलेगा

किसान नेता हरप्रीत सिंह ने कहा कि अपने हकों के लिए संघर्ष करना उनका अधिकार है. लेकिन पंजाब सरकार अपने हकों के लिए लड़ने वालों पर भी लाठियां बरसा रही है.

वहीं किसानों का कहना है कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत जो मुआवजा दिया जा रहा है वह बहुत कम है. इस मुआवजे को बढ़ाने के लिए किसान संघर्ष कर रहे हैं.

इस गर्म माहौल में घी डालने का काम आज पंजाब पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज करने का है. इसके बाद पंजाब में माहौल बिगड़ गया है. जिस वजह से प्रशासन फिर से शान्तिपूर्ण माहौल कायम करने में जुट गई है.

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular