Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकगैंगस्टर्स से संबंध रखने वाले पुलिसकर्मियों को IG रोहतक की चेतावनी, होगी...

गैंगस्टर्स से संबंध रखने वाले पुलिसकर्मियों को IG रोहतक की चेतावनी, होगी क़ानूनी कार्रवाई

- Advertisment -

लघु सचिवालय में अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया इसमें रोहतक रेंज के आईजी ने सभी पुलिस अधिकारीयों के साथ अपराध कानून और व्यवस्था सहित अन्य कई मुद्दों से संबंधित विषयों पर चर्चा की।

- Advertisment -

रोहतक। गैंगस्टर्स से संबंध रखने वाले पुलिसकर्मियों को रोहतक रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य ने कहा है कि अगर किसी पुलिस कर्मचारी की गैंगस्टर के साथ मिलीभगत पाई गई तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही कहा कि थाने, चौकियों में आने वाले फरियादियों के साथ पुलिस सम्मानजनक व्यवहार करें और उनकी शिकायत पर कार्रवाई हो। उन्होंने पुलिस को जांच के दौरान नई तकनीक अपनाने पर जोर दिया। वे बृहस्पतिवार को एसपी कार्यालय में पंहुचे। जहां पहुंचने पर आईजी का सलामी देते हुए स्वागत किया गया। इस दौरान एसपी हिमांशु गर्ग व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

आईजी राकेश कुमार आर्य ने कहा कि संगीन अपराधों तथा महिला विरुद्ध अपराध पर तत्परता से कार्रवाई की जाए। इसके अलावा नशा तस्करी के अवैध धंधे पर अंकुश लगाया जाए। आपराधिक मामलों की जांच के दौरान नई तकनीकों का प्रयोग करना चाहिए। साक्ष्य एकत्रित करने के लिए आधुनिक तकनीकी साधनों का प्रयोग करें ताकि अदालत में ठोस व पुख्ता सबूत पेश किए जा सके। जिससे कि अपराधी को सजा दिलाई जा सके।

पुलिस अधिकारीयों की बैठक लेते हुए रोहतक रेंज IG राकेश आर्य

अनुसंधान के दौरान मामले की हर पहलू से जांच करें। इसके अतिरिक्त कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था व अन्य सामान्य ड्यूटियों के दौरान भी आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जाए। उन्होंने आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट व जघन्य किस्म के मामलों की गहनता से जांच करने व केस की तह तक जाने व सोर्स का पता लगाने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला के मोस्टवांटेड, उद्घोषित अपराधियों, बेल जम्परों व पैरोल जम्पर अपराधियों को पकड़ने के लिए गम्भीरता से कार्रवाई करने, 21 इनामी मोस्टवांटेड को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें गठित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों को अपने अपने एरिया के गैंगस्टर व क्रिमिनल की जानकारी होनी चाहिए।

एएसपी मेधा भूषण द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से जिले की भौगोलिक परिस्थितिये, थाना व चौकियों तथा मुख्य मागों के संबंध में आईजी को विस्तृत जानकारी देते हुए अवगत कराया गया। आपराधिक अंकड़ों की तुलनात्मक समीक्षा करते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा विस्तृत विचार विमर्श किया गया।

आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना, लंबित आपराधिक मामलों, शिकायतों का जल्द से जल्द निपटारा, उदघोषित अपराधी, बेल जंपर मोस्ट वांटेड तथा आपराधिक गिरोह में शामिल बदमाशों की धरपकड़ के लिए की गई कार्रवाई, मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त वेषियों की संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई की समीक्षा की गई। बैठक में डीएसपी मुख्यालय डॉ. रविंद्र, डीएसपी सांपला यशपाल सिंह डीएसपी विवेक कुंडु डीएसपीमहम संदीप, डीएसपी विरेंद्र व जिला के सभी थाना, चौकी, सीआईए स्टाफ प्रभारी मौजूद रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular