Wednesday, May 1, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में 28 मार्च से होगी रबी फसलों की खरीद, मुख्य सचिव...

हरियाणा में 28 मार्च से होगी रबी फसलों की खरीद, मुख्य सचिव ने की व्यवस्था की समीक्षा

हरियाणा में रबी फसलों की खरीद 28 मार्च से आरंभ होगी। 28 मार्च से सरसों, 1 अप्रैल से चना तथा 1 जून, 2023 से सूरजमुखी की खरीद की जाएगी। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने आज रबी फसलों की खरीद समय पर सुनिश्चित करने के लिए खरीद के संबंध में तैयारियों की समीक्षा की। संजीव कौशल ने अधिकारियों को खरीद की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने, खरीद केंद्रों को चिन्हित करने, भंडारण एवं बारदानों की समुचित व्यवस्था करने तथा रबी फसलों की समय पर खरीद प्रारंभ करने के निर्देश दिये।

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सोमवार को सरसों, चना और सूरजमुखी की समय पर खरीद की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सरसों की खरीद 28 मार्च, चना की खरीद एक अप्रैल से और सूरजमुखी की खरीद एक जून 2023 से शुरू होगी। मुख्य सचिव को अवगत कराया गया कि राज्य में वर्ष 2022-23 के दौरान राज्य में 18.16 लाख एकड़ क्षेत्र में सरसों की खेती की गई है, जबकि चना और सूरजमुखी की खेती क्रमशः 93000 एकड़ और 37000 एकड़ में की गई है। इस वर्ष 765 किलोग्राम प्रति एकड़ सरसों की उपज के साथ तेरह लाख उनासी हजार मीट्रिक टन उत्पादन की उम्मीद है।

राज्य में वर्ष 2022-23 के दौरान 436 किलोग्राम प्रति एकड़ चने की उपज के साथ चालीस हजार मीट्रिक टन उत्पादन और 800 किलोग्राम प्रति एकड़ की उपज के साथ 30,000 मीट्रिक टन उत्पादन की उम्मीद है। हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति एवं विपणन संघ (HAFED) भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (Nafed) की ओर से भारत सरकार मूल्य समर्थन योजना (PSS) के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सूरजमुखी के बीज और चने की खरीद करेगा। हरियाणा राज्य भण्डारण निगम पीएसएस के तहत एमएसपी पर सरसों की खरीद करेगा। राज्य सरकार ने मूल्य समर्थन योजना के तहत बाजार शुल्क पर जीएसटी की प्रतिपूर्ति के तहत 311.84 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति-सह-वित्तीय स्वीकृति (RE) प्रदान की है।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular