Monday, May 20, 2024
HomeपंजाबPunjab, कर्जा चुकाने के लिए बहू ने घर में डाला डाका, 5...

Punjab, कर्जा चुकाने के लिए बहू ने घर में डाला डाका, 5 लाख कैश सहित 30 तोले सोना चोरी

- Advertisment -
- Advertisment -

Punjab, लुधियाना के MIG फ्लैट्स में 5 लाख कैश-30 तोले सोना चोरी होने के मामले का खुलासा हुआ है जिसमें चोर कोई और नहीं बल्की घर की बहू निकली यहीं नहीं चोरी करने के बाद उसने खुद पुलिस को फोन कर जानकारी दी की घर में चोरी हुई है.

बताया जा रहा है कि महिला ने किसी से कर्जा लिया हुआ था और कर्जा जल्द पूरा करने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया. इसके साथ उसका उसके सास और ससुर के साथ बनती भी नहीं थी.

आरोपी महिला की पहचान वंदना के रूप में हुई है, वंदना ने खुद ही घर में चोरी की और खुद ही पुलिस को सूचित किया. घटना स्थल पर थाना दुगरी की पुलिस पहुंची.

पुलिस ने घर वालों से पुछताछ कर आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले. जिसमें कोई बाहरी व्यक्ति नहीं लगा, पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. वंदना से जब सख्ती से पड़ताल की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर दी और सच उगल दिया.

Punjab, कैबिनेट मंत्री के खिलाफ यौन शोषण मामले में शिकायतकर्ता ने लिया यू टर्न

महिला ने बताया कि उसे कुछ लोगों को पैसे देने हैं जो उस पर उधार थे जिसके चलते उसने ससुराल में डाका डाला. इससे पहले वंदना ने पुलिस को बताया था कि सोमवार को प्लाट का बयाना करवाने के लिए अलमारी में पैसे रखे थे, जिसे कोई अज्ञात चुरा कर ले गया.

वंदना नारंग को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4.27 लाख रुपए, 100 ग्राम सोना और 60 ग्राम चांदी के गहने बरामद किए. उसने पैसों और गहनों को घर में ही छिपा रखा था.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular