Monday, August 18, 2025
Homeपंजाबपंजाब, बैंड-बाजे के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे टीटू बनिया, बोले...

पंजाब, बैंड-बाजे के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे टीटू बनिया, बोले…

पंजाब, सामाजिक कार्यकर्ता टीटू उपायुक्त कार्यालय बैंड बाजों के साथ अपना नामांकन दाखिल करने बनिया पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी जांघों पर थपथपाते हुए कहा कि वह अब बनिया घाटी बन गए हैं और साथ ही अपने विरोधियों पर हमला बोला। टीटू ने कहा कि हमारे नेता बंदूकधारी रखकर मोटी तनख्वाह लेते हैं, लेकिन काम नहीं करते। लेकिन, वह (टीटू) इस इरादे से गए हैं कि वह लोगों का काम करेंगे।’

टीटू बनिया ने कहा कि जनता के मुद्दों पर कोई बात नहीं करता। इसी के चलते आज वे मुल्लांपुर दाखा से बैंड बाजे के साथ बारात लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि यह बारात मुद्दों की बारात है और आज किसी भी राजनीतिक दल के नेता मुद्दों पर बात नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीटू बानी ही एक हैं, जो जनता के मुद्दों पर बोलती हैं, इसीलिए टीटू बानी को बार-बार चुनाव लड़ना पड़ता है।

‘KGF’ के रॉकी भाई जैसी चाहिए बियर्ड, अपनाएं ये ट्रिक्स, चिकने गालों पर भी आ जायेंगे घने बाल

टीटू बनिया ने कहा कि आज वे मुद्दों की बारात लेकर आये हैं। टीटू बुन्या पहले भी चुनाव लड़ चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में टीटू बनिया को 2700 वोट मिले थे। उनकी जमानत जब्त हो गई, लेकिन वे अभी भी मैदान में हैं। इससे पहले भी टीटू कई चुनाव लड़ चुके हैं और उन्हें लगातार हार का सामना करना पड़ा है।

टीटू बनिया एक कॉमेडियन हैं, जो सामाजिक मुद्दों को अपने अंदाज में उठाते हैं और अक्सर दूसरे दलों के राजनीतिक नेताओं के निशाने पर रहते हैं। गौरतलब है कि पंजाब में लोकसभा सीटों के लिए 1 जून को मतदान होगा. साथ ही नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular