Sunday, November 24, 2024
Homeपंजाबपंजाब, अब हवाई जहाज से यात्रा करेंगे तीर्थयात्री, सीएम मान ने की...

पंजाब, अब हवाई जहाज से यात्रा करेंगे तीर्थयात्री, सीएम मान ने की घोषणा

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब के लोगों को हवाई जहाज से तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाई जाएगी। सीएम गांव कांझला में लाइब्रेरी का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की ।

सीएम मान सरकार अपने राज्य के लोगों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा करवाएगी, केंद्र चाहे जो कर ले तीर्थयात्रा जारी रहेगी। जहाज बुक करवा लिए गए हैं व जल्द ही यात्रा शुरू होगी। सीएम ने आगे कहा कि रेलवे को पंजाब ने पौने दो करोड़ रुपये जमा करवा दिए थे, लेकिन रेलवे ने ट्रेनें देने से इंकार कर दिया।

बता दें कि बता दें कि सीएम मान ने बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने के लिए रेलगाड़ी मुहैया कराने के लिए कहा था। केंद्र सरकार की ओर से जनरेटरों की कमी का कारण बताया गया था और दूरदराज के तीर्थ स्थलों को जाने के लिए रेलगाड़ियां मुहैया करवाने में असमर्थता दिखाई गई थी।

पांच किलो हेरोइन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार किया, पहले भी दर्ज…

बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले इस बारे में कहा कि वह जल्द ही मीडियाकर्मियों से यह प्लान शेयर करेंगे। तीर्थ यात्रा में हो रही परेशानी को देखते हुए अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान से हवाई जहाज के जरिए लोगों को तीर्थ स्थलों पर भेजने पर विचार करने को कहा। पार्टी के एक सीनियर नेता ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि योजना फाइनल होते ही मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाई जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular