Punjab News: समाध रोड पर कल रात हुई गोलीबारी में दो युवकों की मौत हो गई और पाँच घायल हो गए। इस घटना के बाद बटाला के कुछ संगठनों ने आज बटाला बंद का ऐलान किया है। लोग बाज़ारों में हड़ताल कर रहे हैं और घटना के ख़िलाफ़ अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं।
मौके पर मौजूद बड़े शराब कारोबारी और कांग्रेस नेता अमनदीप जयंतीपुर ने बताया कि गोलीबारी के वक़्त वह अपने रिश्तेदार के शोरूम में थे। उनके दो साथियों की मौके पर ही मौत हो गई और एक रिश्तेदार के पैर में गोली लगी है। उन्होंने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को पहले भी कई बार धमकियाँ मिल चुकी हैं और पिछले हमले के बाद से हालात बेहद खराब हैं।
जानकारी के अनुसार, यह गोलीबारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के ज़रिए वायरल हो रही है, जिसमें हैरी चट्ठा और उसके साथियों को इस घटना की ज़िम्मेदारी दी गई है। पुलिस अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं कर पाई है कि यह पोस्ट सच है या नहीं।
आज सैकड़ों लोग बटाला के सरकारी अस्पताल पहुँचे, जहाँ घायलों का इलाज जारी है और एक घायल व्यक्ति को अमृतसर रेफर कर दिया गया है। इस घटना ने बटाला में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों और व्यापारियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री से स्थिति पर ध्यान देने और व्यापारियों व आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है।