Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सुबह-सुबह कुराली बस स्टैंड पर अचानक छापा मारकर सबको चौंका दिया। हैरानी की बात यह है कि CM मान बिना किसी काफिले, सिक्योरिटी टीम या पहले से जानकारी के अकेले ही इंस्पेक्शन के लिए बस स्टैंड पर पहुंच गए।
उन्होंने बस स्टैंड की साफ-सफाई, सुविधाओं, यात्रियों की समस्याओं और ट्रांसपोर्ट सेवाओं का इंस्पेक्शन किया। अचानक पहुंचे CM को देखकर कई अधिकारी और कर्मचारी भी हैरान रह गए।
Punjab News: सोसाइटी रजिस्ट्रेशन (पंजाब अमेंडमेंट) एक्ट 2025 के ज़रिए हुए बड़े सुधार
मुख्यमंत्री ने कुछ कमियों को लेकर मौके पर ही निर्देश दिए और लोगों से सीधे फीडबैक भी लिया। इस सरप्राइज चेकिंग से ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है।

