पंजाब में आज फिर घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने चंडीगढ़-पंचकूला समेत पंजाब में अगले 48 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अभी कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों के दौरान बहुत घना कोहरा और शीतलहर चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने संबंधित इलाकों के हालात को देखते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान घने कोहरे की स्थिति देखी गई है. आने वाले दिनों में और अधिक कोहरा छाने की आशंका है। इस दौरान विजिबिलिटी भी 50 मीटर से कम रहेगी।
इसके साथ ही अगले दो दिनों के दौरान हरियाणा-चंडीगढ़ और पंजाब में न्यूनतम तापमान में बदलाव आएगा। 24-25 जनवरी को हरियाणा और पंजाब में कई जगहों पर कोहरे के साथ शीतलहर जारी रहेगी। वहीं 26 और 27 जनवरी को पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने संबंधित इलाकों में अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र से गुजरने वाले मैदानी इलाकों पर देखने को मिल रहा है, जिसके चलते 25 से 27 जनवरी तक हरियाणा-पंजाब और चंडीगढ़ में बेहद घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने संबंधित इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ ही अगले 48 घंटों के लिए हरियाणा और पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है।