Friday, September 20, 2024
Homeपंजाबपंजाब में कॉन्ट्रैक्ट मैरिज करने के नाम पर युवतियों ने ठगे 53...

पंजाब में कॉन्ट्रैक्ट मैरिज करने के नाम पर युवतियों ने ठगे 53 लाख, जांच में जुटी पुलिस

पंजाब के कपूरथला से दो युवतियों द्वारा कॉन्ट्रैक्ट मैरिज कर 53 लाख रुपये ठगने की बात सामने आई है। कपूरथला थाना सिटी-2 में मां-बेटी समेत तीन महिलाओं पर दो धोखाधड़ी के केस दर्ज किए हैं। पहले मामले में युवती ने कनाडा पहुंचने के बाद कांट्रेक्ट के मुताबिक अपने पति को विदेश नहीं बुलाया, दूसरे मामले में युवती ने दूसरे व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी की।

पुलिस को दी गई पहली शिकायत में गौरव जग्गी ने बताया कि नैंसी और रेणु मां-बेटी हैं। नैंसी ने सोशल मीडिया पर यह बताया था कि उसके आइलेट्स में अच्छे बैंड हैं और वह किसी पंजाबी लड़के को पक्के तौर पर विदेश ले जा सकती है। इस पर उसके माता-पिता की ओर से उसके छोटे भाई सौरव को पक्के तौर पर विदेश भेजने के लिए नैंसी से बातचीत की गई। इस पर नैंसी और उसकी माता रेणु कपूरथला आए और बातचीत में यह समझौता हुआ कि नैंसी और सौरव कॉन्ट्रैक्ट मैरिज करेंगे।

यह पक्का नहीं कॉन्ट्रैक्ट मैरिज होगा और कनाडा पहुंचने पर जब सौरव की पीआर हो जाएगी, तो दोनों तलाक ले लेंगे। पीआर के लिए 40 लाख रुपये खर्च होंगे और विवाह का खर्च भी लड़के वालों को उठाना पड़ेगा। इसके बाद रेणु ने फोन भी उठाना कम कर दिया और मैसेज के जवाब भी नहीं दिए।

जब उन्होंने मोगा व लुधियाना में मोहल्ले में जाकर पता चला कि रेणु ने अपने घर को बेचने की तैयारी की हुई थी। और वह कनाडा जाने की फिराक में है। तब उन्हें पता चला कि उनके साथ दोनों मां-बेटी ठगी कर रही हैं। पीड़ित द्वारा शिकायत किए जाने के बाद थाना सिटी-2 की पुलिस ने मां-बेटी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भारत सरकार ने घरों में शराब के स्टॉक को लेकर बनाये नियम ,इससे ज्यादा है गैरकानूनी

दूसरे मामले में पुलिस को दी गई शिकायत में गुरमीत सिंह ने बताया कि उसकी अर्शदीप कौर निवासी गुरु तेग बहादुर नगर के साथ एक वर्ष पहले जालंधर के एक होटल में कांट्रैक्ट मैरिज हुई थी। उसने आइलेट्स की थी और उसके 6.5 बैंड थे। इसके चलते हुए उसे भी विदेश जाना था। शादी के बाद वह अपने घर रहने लगी। दोनों ने विदेश जाने के लिए फाइल लगाने संबंधी 50 हजार ट्रैवल एजेंट को दिए। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी के बैंक अकाउंट में पांच लाख रुपये जमा करवा दिए।

जनवरी 2023 में फिर 1.30 लाख रुपये जमा करवाए। उसकी पत्नी ने कहा कि उसके घर का गुजारा मुश्किल से चल रहा है और उसे पैसों की सख्त जरूरत है, जिसके चलते उसने अलग-अलग समय पर उसे 1.70 लाख रुपये दिए, जो उसने अपने मायके परिवार को दिए।

कुछ महीने पहले उसकी पत्नी बिना कानूनी तलाक लिए और नए पते पर पासपोर्ट बनवाकर विदेश जाने की तैयारी करने लगी और किसी गैर-मर्द के साथ घूमती पाई गई। डीएसपी गुरमीत सिंह ने जांच में पाया कि यह मामला विदेश जाने के लिए कांट्रेक्ट मैरिज करने का पाया गया है। जिसके आधार पर अर्शदीप कौर के युवक के साथ धोखाधड़ी करना का केस दर्ज किया गया। पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular