Punjab Flood, हिमाचल में हो रही भारी बारिश के बाद पंजाब में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैं। बाढ़ के कारण गुरुवार को गुरदासपुर के बटाला और फाजिल्का में चार लोगों की मौत हो गई।
वहीं पंजाब के फिरोजपुर के 14 सरकारी स्कूलों में 18 अगस्त से 26 अगस्त तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। भाखड़ा और पौंग बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण पंजाब में स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है।
वहीं कपूरथला में एक व्यक्ति बह गया। उसका अब तक पता नहीं चल पाया। भाखड़ा और पौंग बांध से छोड़े जा रहे पानी के कारण पंजाब में स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है।
गुरुवार को बाढ़ के कारण फिरोजपुर मंडल की 15 ट्रेनें रद्दकर दी गई। राज्य के आठ जिलों गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ गए।
Punjab, सीएम मान ने एसजेवीएन से किए समझौता, मिलेगी बेहतर सुविधा
बटाला के कस्बा श्री हरगोबिंदपुर के पास गांव धीरोवाल के रहने वाले दो नाबालिग चचेरे भाई फिसल कर ड्रेन में गिर गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। जसकरण दसवीं, जबकि दिलप्रीत सिंह नौवीं कक्षा का छात्र था। दोनों बाढ़ का पानी देखने पहुंचे थे।