Punjab, डोमेस्टीक फुटबॉल सेशन्स 2023-24 से पहले पंजाब एफसी ने चार भारतीय खिलाड़ियों के साथ कॉन्टैक्ट किया है। कॉनट्रैक्ट में मिडफील्डर स्वीडन फर्नांडिस, गोलकीपर शिबिनराज कुन्नियिल तथा डिफेंडर नोंगमेइकापम सुरेश मैतेई और मशूर शरीफ का नाम शामिल हैं।
क्लब ने बयान में कहा कि 23 साल के फर्नांडिस को 2023-24 सत्र के लिए इंडियन सुपर लीग टीम चेन्नईयिन एफसी से उधार पर टीम के साथ जोड़ा गया है। फर्नांडिस पिछले सत्र में उधार पर नेरोका एफसी के लिए 15 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने तीन गोल करने के अलावा एक गोल करने में मदद की थी।
पिछले सत्र का कुछ हिस्सा नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के साथ बिताने वाले शरीफ एक साल के अनुबंध पर पंजाब एफसी से जुड़े हैं। यह डिफेंडर मार्च 2021 में यूएई के खिलाफ भारत की ओर से पदार्पण कर चुका है। पिछले सत्र में 10 आईलीग और तीन सुपर कप मैच खेलने वाले 29 साल के मैतेई ने पंजाब एफसी के साथ एक साल का करार किया है।
कुन्नियिल इससे पहले मोहन बागान, केरल ब्लास्टर्स, गोकुलम केरल एफसी, चर्चिल ब्रदर्स और श्रीनिधि डेक्कन की ओर से खेल चुके हैं। पिछले आईलीग सत्र में गोकुलम केरल एफसी की ओर से खेलते हुए कुन्नियिल सबसे अधिक मैचों में अपनी टीम के खिलाफ खाता खोलने से रोकने में सफल रहे। हाल में संपन्न डूरंड कप में कुन्नियिल एयर फोर्स एफटी की ओर से खेले थे।
Punjab, डोमेस्टीक फुटबॉल सेशन्स 2023-24 से पहले पंजाब एफसी ने चार भारतीय खिलाड़ियों के साथ कॉन्टैक्ट किया है। कॉनट्रैक्ट में मिडफील्डर स्वीडन फर्नांडिस, गोलकीपर शिबिनराज कुन्नियिल तथा डिफेंडर नोंगमेइकापम सुरेश मैतेई और मशूर शरीफ का नाम शामिल हैं।
क्लब ने बयान में कहा कि 23 साल के फर्नांडिस को 2023-24 सत्र के लिए इंडियन सुपर लीग टीम चेन्नईयिन एफसी से उधार पर टीम के साथ जोड़ा गया है। फर्नांडिस पिछले सत्र में उधार पर नेरोका एफसी के लिए 15 मैच खेले थे जिसमें उन्होंने तीन गोल करने के अलावा एक गोल करने में मदद की थी।
हरतालिका तीज पर करें ये उपाय जल्द होगी शादी
पिछले सत्र का कुछ हिस्सा नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के साथ बिताने वाले शरीफ एक साल के अनुबंध पर पंजाब एफसी से जुड़े हैं। यह डिफेंडर मार्च 2021 में यूएई के खिलाफ भारत की ओर से पदार्पण कर चुका है। पिछले सत्र में 10 आईलीग और तीन सुपर कप मैच खेलने वाले 29 साल के मैतेई ने पंजाब एफसी के साथ एक साल का करार किया है।
कुन्नियिल इससे पहले मोहन बागान, केरल ब्लास्टर्स, गोकुलम केरल एफसी, चर्चिल ब्रदर्स और श्रीनिधि डेक्कन की ओर से खेल चुके हैं। पिछले आईलीग सत्र में गोकुलम केरल एफसी की ओर से खेलते हुए कुन्नियिल सबसे अधिक मैचों में अपनी टीम के खिलाफ खाता खोलने से रोकने में सफल रहे। हाल में संपन्न डूरंड कप में कुन्नियिल एयर फोर्स एफटी की ओर से खेले थे।