Sunday, April 28, 2024
HomeपंजाबPunjab वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम मे भारी बदलाव, बारिश की...

Punjab वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मौसम मे भारी बदलाव, बारिश की संभावना

Punjab, पंजाब में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है जिसका मई तक बने रहने की संभावना है इसके चलते मौसम खराब है, बीते दिनों बारिश के बाद शुक्रवार सुबह शहरों का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री से कम दर्ज किया गया. वहीं आज 11 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश पड़ने की संभावना जताई जा रही है.

मौसम विभाग ने पंजाब के 11 जिलों में बारिश व तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी कर दी है. जिसके अनुसार आज मुक्तसर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, जालंधर, तरनतारन, अमृतसर, कपूरथला, गुरदासपुर और बठिंडा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

जून में मानसूनी हवाओं के कमजोर रहने के भी आसार हैं, मौसम विभाग के मुताबिक मानसून पोर्ट ब्लेयर से 425 किमी दूर नानकोवरी द्वीप पर अटक गया है। यह 6 दिन से आगे नहीं बढ़ पा रहा है.

आमतौर पर मानसून पंजाब में मानसून 25 जून तक पहुंच जाता है, लेकिन इस साल इसके जुलाई में पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार अरब सागर में बने चक्रवात से नमी आ रही है. इस कारण कई इलाकों में बारिश हो रही है.

अमृतसर शहर का न्यूनतम तापमान बीते दिन से 1 डिग्री कम 21 डिग्री दर्ज किया गया। यह तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री कम है। वहीं बीते 24 घंटों में 5.6 MM बारिश दर्ज की गई वहीं जालंधर शहर का न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री दर्ज किया गया।

MDU की हॉस्टल मैस के खाने में निकला कीड़ा, मचा बवाल, छात्रों ने जड़ा ताला

जालंधर में बीते दिनों 9 एमएम बारिश दर्ज की गई. वहीं लुधियाना शहर का न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री दर्ज किया गया, यह सामान्य से 3.1 डिग्री कम दर्ज किया गया. वहीं बीते 24 घंटों में यहां 1.5 एमएम बारिश दर्ज की गई.

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular