Sunday, May 12, 2024
HomeहरियाणारोहतकMDU की हॉस्टल मैस के खाने में निकला कीड़ा, मचा बवाल, छात्रों...

MDU की हॉस्टल मैस के खाने में निकला कीड़ा, मचा बवाल, छात्रों ने जड़ा ताला

- Advertisment -

हॉस्टल मैस के खाने में कीड़ा निकला तो छात्रों ने बवाल मचा दिया। विरोध कर रहे छात्रों ने कहा कि इस तरह का खाना देकर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

- Advertisment -

रोहतक। MDU की हॉस्टल मैस के खाने में कीड़ा निकला तो छात्रों ने हंगामा कर दिया। छात्रों ने हॉस्टल की मैस पर ताला जड़कर प्रदर्शन किया। विरोध कर रहे छात्रों ने कहा कि इस तरह का खाना देकर उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। मामला हॉस्टल नंबर 10 की स्थित मैस का है जहां छात्र खाना खा रहे थे। हंगामे की सूचना पाकर यूनिवर्सिटी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की। प्रदर्शन के दौरान काफी देर तक हंगामा चलता रहा। बाद में आश्वासन के बाद वे शांत हुए।

छात्रों का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है कि खराब खाना दिया गया हो। पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हॉस्टल की कमियों को लेकर पहले भी अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन समय से समाधान नहीं होता। विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने अल्टीमेटम दिया कि 4 दिन में इस समस्या का समाधान किया जाए। अन्यथा फिर से ताला जड़ दिया जाएगा।

हॉस्टल के खाने में निकला कीड़ा

MDU के चीफ वार्डन सत्यवान बरोदा ने बताया कि खाने में कीड़ा मिलने की कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि छात्रों की कमेटी ही खाने का सामान लेकर आती है। मैस तो केवल उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करवाती है। अगर इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular