Thursday, July 17, 2025
HomeपंजाबPunjab, सीएम के दौरे से पहले, पटियाला में दो युवकों का कत्ल

Punjab, सीएम के दौरे से पहले, पटियाला में दो युवकों का कत्ल

Punjab, सोमवार को सीएम भगवंत मान के पटियाला दौरे से पहले शहर में दो नौजवानों का कत्ल हो गया है. जिसके बाद इलाके में खलबली मच गई है. शवों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कत्ल धारदार हथियार के किया गया है.

दोनों युवकों की शव बस स्टैंड के नजदीक खून से लथपथ बरामद हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस का कहना है कि कत्ल तेजधार हथियारों से की गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मृतकों की पहचान नकुल कुमार उम्र 18 वर्ष पुत्र सतीश कुमार निवासी गली नंबर छह पुराना बिशन नगर के रुप में हुई है और अनिल कुमार उम्र 20 वर्ष उर्फ छोटू पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी शहीद भगत सिंह कालोनी के तौर पर हुई है. फिलहाल थाना लाहौरी गेट पुलिस ने आज्ञात हत्यारों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

Punjab, जन्मदिन वाले दिन विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार

प्रारंभिक जांच में तो यह बताया जा रहा है कि दोनो मृतक युवक दोस्त थे और कुछ दिनों पहले इनका कुछ लोगों के साथ लड़ाई-झगड़ा हुआ था. हालांकि लड़ाई किससे और क्यूं हुई थी अभी पता नहीं चला है. पुलिस को शक है कि झगड़े की रंजिश में ही दोनों का कत्ल किया गया है.

आपको बता दें कि आज सीएम भगवंत मान को सरकारी गर्ल्स कालेज के सालाना पुरस्कार वितरण समारोह में हिस्सा लेने आना है. उससे ठिक पहले यह घटना होनो से पुलिस की खेमों में हड़कम्प मच गया है. इस हादसे को देखते हुए प्रशासन व्यवस्था और मुसतैद कर दी गई है. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि ऐसी और घटना ना घटे.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular