Tuesday, July 15, 2025
HomeपंजाबPunjab, जन्मदिन वाले दिन विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार

Punjab, जन्मदिन वाले दिन विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति गिरफ्तार

Punjab, विवाहिता की जन्मदिन वाले दिन गला दबाकर हत्या करने का मामला गांव तलानिया से सामने आया है. सुखविंदर सिंह निवासी मोदियां मोहल्ला सरहिंद शहर की निवासी ने अपनी बेटी के मौत की शिकायत थाना फतेहगढ़ साहिब की पुलिस से की है उन्होंने बेटी की सांस और पति पर आरोप लगाया है. मृतका की पहचान नियामत गिल निवासी गांव तलानिया के तौर पर हुई है.

जानकारी के अनुसार मृतका ने 2016 में पति से लव मैरिज की थी और उनका बेटा भी है. मृतिका के पति का नाम मनजोत सिंह और सास गुरदीश कौर बताया जा रहा है. शिकायत कर्ता का आरोप है कि सांस और बेटा दोनो मिल कर मेरी बेटी के साथ मारपीट किया करते थे.

बीते शनिवार को उसका जन्मदिन था. उसका भाई अपनी बहन का जन्मदिन मनाना चाहता था, मृतका अपना जन्मदिन अपने मायके वालो के साथ मनाना चाहती थी लेकिन, उसके पति और सांस को ये बात पसंद नही आई और पति मनजोत सिंह उसकी माँ गुरदीश कौर ने मेरी बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी और गला दबाकर उसे मार डाला.

IPL सीजन शुरू होते ही सट्टेदारों का बाजार गर्म, 13 गिरफ्तार

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मनजोत सिंह व गुरदीश कौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मनजोत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जबकि गुरदीश कौर की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही गिरफ्तारी करके आगे की कार्रवाई की जाएंगी. इस दौरान मृतका की माँ ने न्याय की मांग की है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular