IPL, इस समय आईपीएल का माहोल है. ऐसे में सट्टेदारों के लिए पैसा कमाने का अच्छा मौका सामने आया है. आईपीएल मैचों तथा सरकारी लाटरी के नाम पर सट्टा लगा रहे कुल 18 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 2, 59, 800 रुपये की नगदी भी बरामद की है.
सूचना के आधार पर छानबीन के दौरान, पुलिस लाइंस के बगल में किराए का मकान लेकर आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे 13 लोगों को थाना डिवीजन नंबर 8 पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2.46 लाख रुपये की नगदी बरामद किया है.
आपको बता दें कि आरोपित विनोद कुमार ने पुलिस लाइंस स्थित पुलिस डीएवी स्कूल के साथ वाली गली में किराए पर मकान ले रखा था. जिसमें वो अपने कुछ साथियों के साथ आईपीएल मैचों पर आन लाइन दड़ा सट्टा लगा रहा था.
इसी दौरान वहां पुलिस ने दबिश देकर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही थाना डिवीजन नंबर 2 पुलिस ने सरकारी लाटरी की आढ़ में दड़ा सट्टा लगा रहे 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13,800 रुपये की नगदी बरामद की है.
आईपीएल सीजन के शुरू होते ही सट्टे बाजार भी गर्म होने लगता है, जिसको लेकर ऑफलाइन और ऑनलाइन सट्टा खेला और खिलाया जाता है आपको बता दें कि ये सट्टा दारों का पहला मामला नहीं है जो सामने आया है इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके है.
सीजन के शुरूआत से कई लोगों को सट्टा करने के जुर्म में गिरफ्तार किया जा चुका है. साथ ही लाखों नगद भी बरामद किए गए है.