Punjab, जालंधर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां रामा मंडी थाने के अंतर्गत चुगिट्टी पुल पर मरीज को ले जा रही तेज रफ्तार एंबुलेंस को पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रॉले ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद एंबुलेंस पलट गई, इस दौरान मरीज गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे दूसरी एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए राम मंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Farmers Protest : एसकेएम ने पंजाब और हरियाणा में की किसान महापंचायत की घोषणा
इस हादसे में एंबुलेंस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। क्रेन के जरिए पलटी एंबुलेंस को उठाया जा रहा है।