Monday, November 25, 2024
HomeपंजाबPunjab, 87 गांवों और इलाकों ने नशे के खिलाफ प्रस्ताव पास

Punjab, 87 गांवों और इलाकों ने नशे के खिलाफ प्रस्ताव पास

Punjab, संगरूर के 67 गांवों और 20 वार्डों में अब नशा बेचने वालों का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव पास किया गया है। यह कदम पंजाब पुलिस द्वारा नशा तस्करी, समाज विरोधी तत्वों और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए चलाई जा रही है।

पुलिस द्वारा घेराबंदी और तलाशी मुहिम के चलते ऐसा फैसला लिया गया है। बता दें कि इस कार्रवाई के अंतर्गत बीते दिन जिला श्री मुक्तसर साहिब के दो नशों के लिए बदनाम इलाकों गांव मिड्डा और मलोट के मोहल्ला छजघर के निवासियों ने नशे से दूर रहने का प्रण लिया था।

हरियाणा में क्लर्कों को बड़ा झटका, सरकार ने नो वर्क नो पे के आदेश जारी किये

मुहिम के चौथे दिन यह तलाशी अभियान पटियाला रेंज के 2 जिलों संगरूर और बरनाला में चलाया गया। यह सारी कार्रवाई आई.जी. पटियाला रेंज मुखविंद्र सिंह छीना की निगरानी में चलाई गई और दोनों जिलों के एस.एस.पी. को भारी पुलिस फोर्स तैनात करके उचित ढंग से योजना बनाने के लिए कहा गया था।

संगरूर पुलिस टीम को बधाई देते स्पैशल डी.जी.पी. लॉ एंड ऑर्डर अॢपत शुक्ला ने लोगों को राज्य से नशे की बीमारी को पूरी तरह खत्म करने के लिए आगे आने का न्यौता दिया जिससे राज्य को ‘रंगला पंजाब’ बनाया जा सके।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular