Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरु

हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरु

हरियाणा में लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से शुरु हो चुकी है। बीजेपी  अल्पकालिक विस्तारक योजना के तहत अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने में लगी हुई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बीते दिन गुरुग्राम कुरुक्षेत्र और अंबाला में लोकसभा क्षेत्र स्तर की प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया गया था।

बीजेपी की मजबूती पर काम जारी 

अंबाला, गुरुग्राम और कुरुक्षेत्र  में प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने भागीदारी करते हुए विस्तारकों को पार्टी की मजबूत आधारशिला करार देते हुए कहा कि साल 2024 के चुनाव को जिताने में विस्तारक अहम भूमिका निभायेंगे। धनखड़ ने कहा कि विस्तारकों को दो दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद पांच दिन सभी विस्तारक शक्ति केंद्रों पर जाकर संगठन को और अधिक मजबूत करने का काम करेंगे।

आज सिरसा, हिसार, भिवानी, रोहतक लोकसभा क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यशालाएं शुरू होंगी। सोमवार को फरीदाबाद, सोनीपत और पानीपत लोकसभा क्षेत्रों में अल्पकालिक विस्तारकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

इस दौरान धनखड़ बोले कि धनखड़ ने कहा कि हजारों अल्पकालिक विस्तारक कार्यकर्ताओं को अपने सात दिनों का वक्त देना पड़ेगा। इस प्रयास से पार्टी का संगठन पन्ना-पन्ना तक खड़ा हो गया है। ये विस्तारक दो दिन के प्रशिक्षण के बाद शक्ति केंद्रों पर जाकर संगठन गढ़े चलो के मंत्र को आत्मसात करते हुए उसे अधिक मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।

ये भी पढ़ें- हरियाणा में अब छोटे मामलों में नहीं दर्ज होगी FIR

वे सभी शक्ति केंद्र के बूथों पर जाकर बीजेपी के बूथ स्तरीय पदाधिकारियों से मिलेंगे। इसके अलावा वहां की राजनीतिक और सामाजिक परिस्थितियों का अध्ययन करते हुए स्थानीय लोगों मिलेंगे। केंद्र और राज्य सरकार की अब तक की उपलब्धियों व योजनाओं को बताएंगे।

धनखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह अल्पकालिक विस्तार अभियान शुरू किया था जिसके अंतर्गत हरियाणा बीजेपी के 25 विधायक राजस्थान में सात दिनों तक प्रवास करके आए हैं। उसके बाद हरियाणा में इस तरह का अब तक सबसे बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। कार्यकर्ता लोगों से मिलेंगे उनकी समस्याओं को सुनेंगे। इस दौरान पूरा प्रयास रहेगा कि लोगों की परेशानियों को दूर किया जा सके।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular