पानीपत में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) के दो ट्रांसफार्मरों में गुरुवार सुबह आग लग गई। आग लगने से पानीपत शहर और जिले की बिजली गुल हो गई। दमकलकर्मियों ने रिफाइनरी, एनएफएल और थर्मल के दमकल विभागों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार अलसुबह BBMB में ग्रिड से जुड़े 400/220 केवी ट्रांसफार्मर में आग लग गई। इसके बाद आग दूसरे ट्रांसफार्मर तक पहुंच गई। वहीं सूचना पर जब तक दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची तब तक ट्रांसफार्मरों में आग भीषण रूप ले गई। इसके बाद दमकलर्मियों ने रिफाइनरी, थर्मल और एनएफएल को सूचना दी। इसके बाद करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक एक ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जल चुका था और दूसरे में आधे से अधिक आग लग गई थी। वहीं आगजनी के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं जानकारों ने बताया कि मुख्य ट्रांसफार्मर की कीमत करीब 40 करोड़ रुपये है। इसको ठीक करने में चार से पांच महीने लगेंगे। फिलहाल बीबीएमबी के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं।