Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकहोली की मस्ती में खलल नहीं पड़ने देंगी पुलिस, पेट्रोलिंग की तेज,...

होली की मस्ती में खलल नहीं पड़ने देंगी पुलिस, पेट्रोलिंग की तेज, नाके लगाए

एसपी गर्ग ने कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु व्यक्ति की सूचना या किसी प्रकार की कोई दुर्घटना के बारे या पुलिस सहायता के लिए डायल-112 पर संपर्क करें।

रोहतक। होली के त्यौहार पर आमजन के उत्साह और मस्ती में किसी प्रकार की खलल न पड़े, इसके लिए पुलिस ने कमर कस ली है। शहर के चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे और तीसरीं आंख की मदद से पूरी निगरानी रखी जाएगी। शराब पीकर हुडदंग करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेंगी। यातायात पुलिस ने आमजन को परेशानी से बचाने के लिए एक अलग प्लान बनाया है। हुडदंग मचाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

होली के त्योहार के नाम पर आने जाने वाले लोगों को जबरदस्ती रंग लगाने पर भी कार्रवाई होगी। नहीं मानने पर सिरफिरों को सलाखों के पीछे भी जाना पड़ सकता है। रोहतक एसपी हिमांशु गर्ग ने शुक्रवार को सख्त दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा सभी एसएचओ, चौकी प्रभारी, राइडर, पीसीआर अपने एरिया में दिन रात गश्त करेंगे और हालात पर नजर रखेंगे। आमजन को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने सभी राजपत्रित अधिकारियों, प्रभारी थाना, चौकी, सीआईए स्टाफ, महिला पुलिस व यातायात पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के साथ-साथ पुलिस विभाग किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेगी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होली व धुल्हंडी के दिन कानून व्यवस्था की स्थिति से निपटने के लिए रोहतक शहर प्रभावी रूप से नाकाबन्दी व गश्त की जाएगी। शहर में 26 जगहों पर नाकाबंदी की जाएगी। 24 मार्च को रात 12 बजे से सुबह 10 बजे तक व 25 मार्च को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक नाकाबंदी की जाएगी। महम, सांपला, कलानौर, लाखनमाजरा व ग्रामीण इलाकों में भी 25 मार्च को 18 जगह चिन्हित कर नाकाबंदी की जाएगी। नाकाबंदी के अलावा बाजार व भीड़-भाड़ वाले इलाकों में 28 पैदल पेट्रोलिंग पार्टी व पीसीआर, ईआरवी व राइडर निरंतर गश्त मौजूद रहेंगी।

पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने आमजन को होली व धुल्हंडी की बधाई देते हुए कहा कि रोहतकवासी हर्षोल्लास, शांतिपूर्वक व सद्भावना के साथ त्यौहार को मनाए। सावधानी में ही सुरक्षा है। किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन ना करे। शराब पीकर वाहन न चलाए, मोटरसाइकिल चालक बिना हेलमेट व ट्रिपलिंग राइडिंग आदि न करे, हुड़दंग न मचायें और कानून व्यवस्था को बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें।

इसके अतिरिक्त 48 संवेदनशील इलाको में पैदल पेट्रोलिंग लगाई है। असामाजिक एवं शरारती तत्वों व हुड़दंग करने वाले युवकों पर पैनी नजर रखेगी तथा जरूरत पड़ने पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करेगी। पुलिस द्वारा निरंतर चैकिंग की जाएगी तथा शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। कुछ शरारती तत्व बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर होली के दिन सड़कों पर हुड़दंग करते हैं और साइलेंसर से पटाखे की ध्वनि छोड़ते हैं। ऐसे हुड़दंग करने वालों के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।

एसपी ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस लाईन में रिजर्व पुलिस बल तैनात किया गया है। जो आवश्यकता पड़ने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में करेंगे। साइबर विशेषज्ञों द्वारा सोशल मीडिया जैसे व्हाटसअप, फेसबुक, ट्विटर आदि पर नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भ्रामक सामग्री पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

एसपी गर्ग ने कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु व्यक्ति की सूचना या किसी प्रकार की कोई दुर्घटना के बारे या पुलिस सहायता के लिए डायल-112 पर संपर्क करें। आप अपने नजदीकी पुलिस थाना/चौकी में भी सम्पर्क कर सकते हैं। रोहतक पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular