Friday, April 19, 2024
Homeहरियाणाजींदजींद में पुलिस ने सरपंचों पर किया लाठीचार्ज

जींद में पुलिस ने सरपंचों पर किया लाठीचार्ज

जींद: हरियाणा के जींद में डीसी को बुलाने की मांग पर जिद पर अड़े सरंपचों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। सरपंच डीसी को बुलाने के लिए गेट पर बैठे हुए पुलिस ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की लेकिन जब वो नहीं माने तो पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। सरपंच डीसी को बुलाने के लिए कई घंटों तक गेट पर बैठे रहे। समझा रहे पुलिस कर्मियों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे सरपंचों के बीच टकराव की स्थिति हो गई।

50 से अधिक सरपंच गिरफ्तार (जींद)

पुलिसकर्मियों और सरपंचों के बीच धक्का मुक्की हुई। इस दौरान पुलिसकर्मियों और सरपंचों को हल्की चोटें भी आयी। पुलिस ने इस मामले में 50 से अधिक सरपंच को गिरफ्तार किया है।

नेहरु पार्क से डीसी ऑफिस तक सरपंचों का प्रदर्शन

पूरे जिले के सरपंच नेहरु पार्क में एकत्रित होकर यहां से नारेबाजी करते हुए डीसी ऑफिस तक पहुंचे। जींद सरपंच एसोसिएशन की प्रधान प्रीति मनोहरपुर ने कहा कि एक महीने से सरपंच अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। सोमवार को प्रदर्शन किया और डीसी को ज्ञापन देना चाहते थे, लेकिन डीसी नीचे नहीं आए। जब तक डीसी हमारा ज्ञापन लेने नहीं आयेंगे तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। सीटीएम अमित कुमार ने नीचे आकर किसानों का ज्ञापन लिया लेकिन किसान नहीं माने और अपनी जिद पर अड़े रहे।

Haryana OPS Protest: पुरानी पेंशन को लेकर धरना, पंचकूला में हुआ लाठीचार्ज

https://garimatimes.in/haryana-ops-protest-strike-over-old-pension-lathi-charge-in-panchkula/

200 से ज्यादा गांवों के सरपंच पहुंचे डीसी ऑफिस

खरकरामजी की पूर्व सरपंच कविता, प्रियंका खरकरामजी, प्रीति मनोहरपुर, विनोद, ऋषिपाल हैबतपुर, शमशेर, अनिल मांडो खेड़ी, उचाना ब्लॉक प्रधान सुरेंद्र, जुलाना ब्लॉक प्रधान समेत सभी ब्लॉक के प्रधान और 200 से ज्यादा गांवों के सरपंच डीसी ऑफिस में पहुंचे थे। सरपंच ऑफिस के मेन गेट को रोककर बैठ गए जिससे ऑफिस में अपने कामों से आने वाले लोगों को बाहर ही इंतजार करना पड़ा। प्रदर्शन कर रहे सरपंचों ने साफ कर दिया है कि जब तक  ई टेंडरिंग का फैसला वापस नहीं होता तब धरना जारी रहेगा।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular