Saturday, April 27, 2024
Homeहरियाणाझज्जरपुलिस ने पैसेंजर में बम होने की अफवाह उड़ाने का आरोपी पकड़ा,...

पुलिस ने पैसेंजर में बम होने की अफवाह उड़ाने का आरोपी पकड़ा, बच्चे की शरारत ने रोके ट्रेन के पहिये

रेलवे पुलिस की जांच में सामने आया कि कॉल 14 साल के किशोर ने की थी। किशोर की मां की दो साल पहले मौत हो चुकी है। उसने अपनी मां के घर में रखे मोबाइल से 139 डायल कर दिया था। उसके बाद जब उससे पूछा गया कि आपकी क्या सहायता की जा सकती है तो उसने सवारी गाड़ी में बम होने की सूचना दे दी थी।

रोहतक। पानीपत से रोहतक आ रही पैसेंजर में कल बम की अफवाह ने हड़कंप मचा दिया था। इस अफवाह ने पुलिस को भी खूब छकाया। जब पुलिस ने जाँच की तो फोन झज्जर की एक मृत महिला का निकला। झज्जर के एक गांव के रहने वाले नाबालिग ने शुक्रवार को रेलवे कंट्रोल रूम में ट्रेन बम होने की झूठी सूचना दी थी। जिसके कारण विभाग में हड़कंप मच गया।

फिलहाल राजकीय रेलवे थाना रोहतक पुलिस ने नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया और बाल सुधार गृह भेजा दिया। जाँच में पता चला कि नाबालिग की मां की 2021 में मौत हो गई थी। जबकि पिता सब्जी बेचकर घर का गुजारा चलाता है। घर में बाप-बेटा ही रहते हैं। मां का फोन घर पर ही रखा हुआ था। इस पर उसने पिता से सिम दिलाने की जिद्द की। इस पर पिता ने एक दिन पहले ही उसे नई सिम लाकर दी थी।

पुलिस जांच में सामने आया कि जब बच्चे ने सिम को फोन में डालकर एक्टिवेट किया तो उसमें रेलवे इंक्वायरी का नंबर 139 था। उसने खेल-खेल में रेलवे इंक्वायरी के नंबर पर फोन मिला दिया। जब सामने से बातचीत हुई तो भाषा चुनने के लिए कहा, जिसके बाद उसने हिंदी भाषा चुन ली। इसके बाद फोन पर रेलवे इंक्वायरी वालों ने कहा कि हम क्या मदद कर सकते हैं। जिसके बाद उसने कहा कि जींद से रोहतक वाया पानीपत आने वाली ट्रेन में बम है।

जांच में सामने आया कि नाबालिग इसी ट्रेन में कई बार पानीपत तक गया है और वापस आया है। उसकी बुआ की शादी भी पानीपत के एक गांव में हो रखी है। इसलिए वह इस रूट पर आता-जाता रहता था। जिसके कारण उसने इसी ट्रेन का नाम पता था और इसी ट्रेन में बम होने की सूचना रेलवे इंक्वायरी को दे दी।

ASI राजेश कुमार ने बताया कि रेल में बम होने की सूचना के बाद टीमों ने ट्रेन की चेकिंग की, लेकिन उसमें बम नहीं मिला। जिसके बाद सूचना देने वाले की तलाश शुरू की। नंबर ट्रेस करने पर सूचना देने वाला झज्जर जिले के एक गांव का करीब 14 वर्षीय नाबालिग निकला। जिसे अंबाला के सुधार गृह में भेज दिया है। सूचना झूठी पाए जाने के कारण जीआरपी ने झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, रेलवे एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular