Friday, May 10, 2024
Homeहरियाणासोनीपतसोनीपत के दो अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई, नहीं कर पाएंगे अल्ट्रासाउंड-सीटी स्कैन,...

सोनीपत के दो अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई, नहीं कर पाएंगे अल्ट्रासाउंड-सीटी स्कैन, रजिस्ट्रेशन रद्द

- Advertisment -

प्रभारी डा. सुभाष गहलावत ने बताया कि मई में कैथल स्वास्थ्य विभाग को सोनीपत में स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे भ्रूण लिंग जांच होने की सूचना मिली थी। दोनों जिलों की संयुक्त टीम ने महिला डिकोय को दलाल से संपर्क करने को कहा।

- Advertisment -

सोनीपत। सोनीपत में दो अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। जिला समुचित प्राधिकरण ने भ्रूण लिंग जांच के खिलाफ सबसे कड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के दो अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन रद कर दिए हैं। अब ये दोनों अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन नहीं कर सकेंगे। कैथल और सोनीपत स्वास्थ्य विभाग ने मई में छापा मारकर यहां पर भ्रूण लिंग जांच होना पाया था। बाद में दोनों अस्पतालों को नोटिस देकर निजी सुनवाई के लिए बुलाया गया लेकिन दोनों कोई सतुंष्टिपूण जवाब नहीं दे पाए।

जिला पीएनडीटी के प्रभारी डा. सुभाष गहलावत ने बताया कि मई में कैथल स्वास्थ्य विभाग को सोनीपत में स्वास्थ्य विभाग की नाक के नीचे भ्रूण लिंग जांच होने की सूचना मिली थी। दोनों जिलों की संयुक्त टीम ने महिला डिकोय को दलाल से संपर्क करने को कहा। दलाल महिला को आस्कर अस्पताल की डाक्टर के पास लेकर पहुंचा। वहां महिला को अस्पताल के एक अन्य कर्मचारी के साथ संजीवन एक्सरे सेंटर पर भेजा गया। वहां पर महिला का अल्ट्रासाउंड किया गया और गर्भस्थ शिशु के लिंग की जानकारी दी गई। इस पर विभाग की टीमों ने आस्कर अस्पताल के कर्मचारी, डाक्टर व अल्ट्रासाउंड सेंटर के रेडियोग्राफर के खिलाफ केस दर्ज कराते हुए तीनों को पुलिस को सौंप दिया था।

दोनों अस्पतालों को नोटिस देकर निजी सुनवाई में अपना पक्ष रखने को कहा गया। दोनों अस्पतालों के प्रतिनिधि जिला सलाहकार समिति के समक्ष पेश हुए और अपना पक्ष रखा लेकिन कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे सके। 22 जून को जिला सलाहकार समिति की बैठक में आदेश पारित करते हुए दोनों अस्पतालों के पंजीकरण रद करने का फैसला दिया गया। इसके बाद जिला समुचित प्राधिकरण ने आदेश जारी करते हुए दोनों के पंजीकरण रद कर दिए हैं। अब ये दोनों अल्ट्रासाउंड या सीटी सीटी स्कैन नहीं कर पाएंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular