Monday, May 20, 2024
Homeस्वास्थ्यमहीने की 1 से 10 तारीख तक डेंगू और मलेरिया के रोकथाम...

महीने की 1 से 10 तारीख तक डेंगू और मलेरिया के रोकथाम को चलाया जाएगा अभियान

- Advertisment -
- Advertisment -

सिविल सर्जन डा. विनय गुप्ता के दिशा निर्देशन तथा ऑफिशिएट इंचार्ज डा. अजय माम और डिप्टी सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र आर्य के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा मलेरिया व डेंगू के नियंत्रण, रोकथाम एवं बचाव को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर पहुंचकर आमजन को जागरूक करने के लिए फीवर मास सर्वे अभियान शुरू किया गया है।

जिला पलवल के मलेरिया विभाग ने आमजन के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बुखार के मामलों की जांच की जा रही है। इस सर्वे का उद्देश्य जनता की बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समुचित उपचार प्रदान करना है। जिला पलवल के मलेरिया विभाग की टीमों ने इस फीवर मास सर्वे अभियान के लिए एक व्यापक योजना तैयार की है। यह सर्वे प्रत्येक क्षेत्र को कवर करने के लिए विभाजित किया गया है।

जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट अधिकारी डा. मनजीत कुमार गौतम ने बताया कि फीवर मास सर्वे के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया टीमों द्वारा मई से अक्टूबर माह तक महीने की 1 से 10 तारीख तक घर-घर जाकर बुखार पीडि़तों की रक्त पट्टिïकाओं को तैयार करना, एंटी लार्वे, और सोर्स रिडक्शन एक्टिविटी एवं जन समुदाय को बीमारियों से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

जिला मलेरिया अधिकारी डा. सुरेंद्र आर्य ने बताया कि यह सर्वे एक प्रभावी रूप से बुखार के मामलों की पहचान और उपचार करने में मदद करेगा। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वह अपने घरों में सामने रखी पशुओं के पानी की टंकी व होदी की सफाई सप्ताह में एक दिन नियमित रूप से करें। अपने घरों में कूलर, फूलदान, पक्षियों के स्कोरे, मनी प्लांट की बोतलें, नारियल के खोल, छतों पर टूटे-फूटे बर्तन इत्यादि को हटा दें। छतों पर रखी टंकियों के ढक्कन बंद करके रखें। सर्वे के दौरान लार्वा पाए जाने पर 6 घरों के मालिकों को चेतावनी नोटिस दिए गए हैं। उन्होंने संबंधित लोगों को चेतावनी दी कि दोबारा लार्वा पाए जाने पर 300 से 2000 रूपए तक का चालान किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular