Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में त्यौहार को लेकर पुलिस सतर्क, तैयार हुआ नया टैफिक प्लान,...

रोहतक में त्यौहार को लेकर पुलिस सतर्क, तैयार हुआ नया टैफिक प्लान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

रोहतक के बाजारों में वाहनों की एंट्री बैन, पुलिस ने किया रूट डायवर्ट, जाम से मिलेगी राहत, झज्जर रोड टी-प्वाइंट से कच्चा बेरी रोड बाजार, किला रोड, रेलवे रोड, डी पार्क व मॉडल टाउन में नहीं चलेंगे वाहन

रोहतक। रोहतक में दीवाली के त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बाजारों में गश्त से लेकर रूट डायवर्ट तक जो भी शहरवासियों के लिए उचित है सभी पर कार्रवाई की जा रही है। शहर में जाम की स्थिति न पैदा हो इसके लिए रोहतक पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। जहां जहां भीड़ की वजह से दिन भर जाम लगा रहता है वहां के बाजारों को ट्रैफिक फ्री जोन घोषित किया गया है। एसपी हिमांशु गर्ग ने आदेश जारी कर इन बाजारों में किसी भी छोटे या बड़े वाहन के ले जाने पर रोक लगा दी है। यह आदेश सुबह दस बजे से रात दस बजे तक लागू रहेंगे। जो आदेशों की अवहेलना करेगा उस पर कानूनी कार्रवाई होगी। एसपी की तरफ से सभी एसएचओ, चौकी इंचार्ज, राइडर पीसीआर को आदेश जारी किए गए हैं।

रेहड़ी फड़ी लगाने वालों को नहीं मिली राहत

इसके अलावा रेहड़ी फड़ी लगाने वालों को भी कोई राहत नहीं दी गई है। वहीँ एसपी ने सख्त आदेश जारी किए हैं कि सड़कों पर रेहड़ी या फड़ी नहीं लगने दी जाएगी। उन पर कानून के तहत कार्रवाई होगी। क्योंकि इससे सड़क पर जाम लग जाता है और आमजन को परेशानी होती है। अगर रेहड़ी फड़ी वाले नहीं माने तो उन पर एफआईआर की जाएंगी। साथ ही 12 नवम्बर को दीपावली के बाद नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाएगा। पुलिस ने रोड जाम, अतिक्रमण और सड़क पर फड़ी लगाने वाले दुकानदारों पर अब तक नौ केस दर्ज किए हैं। इनमें दुकानदारों की गिरफ्तारी भी हुई है।

दुकानदारों बोले – पहली बार देखी इतनी सख्ती

दुकानदारों का कहना है कि कई साल में पहली बार पुलिस को इतनी सख्ती बरतते देख रहे हैं। इससे रेहड़ी व फड़ी वालों का धंधा चौपट हो गया है। मंगलवार को फड़ी लगाने वाले दुकानदारों ने ओल्ड सब्जी मंडी, रेलवे रोड और किला रोड पर जाम लगा दिया था। ओल्ड सब्जी मंडी एरिया में दुकानदार दुर्व्यवहार के आरोप लगा रहे थे। व्यापारी नेताओं ने रेहड़ी व फड़ी को राहत देने के लिए मांग की थी लेकिन इसकी छूट नहीं दी गई है। वहीँ बुधवार रात को भी किला रोड़ पर फड़ी वालों के खंबो के साथ जंजीरों से बांधे गए टेबल भी पुलिस ने उखाड़ दिए।

यह एरिया बना ट्रैफिक फ्री जोन

झज्जर रोड टी प्वाईंट से कच्चा बेरी रोड वाँया भिवानी स्टैंड, दुर्गा भवन मंदिर तक की सड़क को और किला रोड व रेलवे रोड को ट्रैफिक फ्री जोन बनाया गया है। जिसके लिए तीन स्थानों को चिन्हित कर नाके लगाए गए हैं। झज्जर रोड टी प्वाइंट, कच्चा बेरी रोड व महाराजा अग्रसेन चौक पर नाकाबंदी की गई है। पुलिस तैनात करने का उद्देश्य सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक किला रोड, दुर्गा भवन मंदिर की तरफ किसी वाहन को नहीं जाने देना है। डी पार्क मॉडल टाउन मार्केट को भी ट्रैफिक फ्री जोन घोषित किया गया है। ट्रैफिक फ्री जोन करने का मुख्य उद्देश्य आमजन को शापिंग के लिए ट्रैफिक फ्री बाजार उपलब्ध कराना है ताकि आमजन खुले माहौल में आसानी से शॉपिंग कर सकें।

यहां किए रूट डायवर्ट

6 बाजारों को ट्रैफिक फ्री जोन बनाने के लिए रूट डायवर्ट किया गया है। झज्जर रोड टी प्वाइंट से पुराना बस अड्डा की तरफ जाने वाले वाहनों को झज्जर रोड की तरफ रवाना किया जाएगा। जो दोपहिया वाहन अपरोच रोड, पुरानी अनाज मंडी के अन्दर से होते हुए कच्चा बेरी रोड पर पहुंचेगे। चार पहिया या बड़े वाहन झज्जर रोड, झज्जर चुंगी, सुनारियां चुगी, भिवानी चुंगी होते हुए पुराना बस अड्डा आएंगे। इसी प्रकार कच्चा बेरी रोड की तरफ से शांतमई चौक की तरफ आने वाले वाहनों को माता दरवाजा, दयानंद मठ चौक, गोहाना अड्डा होते शांतमई चौक की तरफ रवाना किया जाएगा। अग्रसेन चौक से किसी भी वाहन को रेलवे रोड और भिवानी स्टैंड की तरफ जाने नहीं आने दिया जाएगा। जिन वाहन चालकों को बाजार में आना है वे वाहन चालक पार्किंग में अपने वाहन खड़े कर बाजार में पैदल जा सकते हैं।

शहर में सात पार्किंग बनाई

शहर में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पकिंग के बदोबस्त किए गए है। बाजारों में खरीदारी करने आने वाले लोगों के लिए महाराजा अग्रसेन पार्किंग स्थल (एलिवेटेड रोड), पुराना सीनियर सेकेंडरी स्कूल हुडा ग्राउंड पार्किंग स्थल नजदीक पुरानी सब्जी मंडी, पुराना बस अड्डा के खाली ग्राउंड (थाना शहर के सामने) भगत सिंह पार्किंग किला रोड, पुराना आईटीआई ग्राउंड सर्कुलर रोड, मेडिकल मोड (दाहिनी तरफ पार्किंग स्थल), रेलवे स्टेशन पार्किंग पर पार्किंग बनाई गई है। त्यौहार सीजन पर रेलवे रोड व किला रोड को पार्किंग रहित किया जाएगा। किसी भी वाहन को खड़ा होने की मनाही होगी। दुकानों के आगे किसी भी चाहन का खड़ा होना वर्जित रहेगा।

17 स्थानों पर विशेष नाकाबंदी, मचान से पुलिस की नजर

जिले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। 17 स्थानों पर नाकाबंदी की गई है। प्रमुख बाजारों में मचान पर जवान तैनात कर सुरक्षा की जा रही है। सभी राइडर, पीसीआर को अलर्ट किया गया है। पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई गई है। सभी बाजारों, मंदिरों, व्यस्त एरिया, प्रमुख स्थलों जैसे भिवानी स्टैण्ड, रेलवे रोड, शौरी मार्केट, किला रोड, डी-पार्क, पालिका बाजार, गांधी कैम्प मार्केट, दुर्गा भवन मंदिर की सूची तैयार की गई है। संबंधित थाना प्रभारी अपने-अपने एरिया में पड़ने वाले स्थानों की सुरक्षा के जिम्मेवार होगी। इसके साथ ही बम डिस्पोजल टीम को सतर्क किया गया है। किला रोड व डी पार्क मॉडल टाउन के पास मचान व पुलिस पोस्ट बनाई गई है। आमजन से आह्वान किया गया है कि किसी अप्रिय घटना की जानकारी पुलिस कन्ट्रोल रुम नम्बर 228113 व डायल 112 पर सूचित करे।

त्योहार पर नहीं लगने देगे जाम

एसपी हिमांशु गर्ग ने बताया कि सभी पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। जिला प्रशासन के साथ मिलकर टीमें गठित कर सभी फैक्ट्रियों की जांच की जा रही हैं। नियमों की अवहेलना पर विस्फोटक अधिनियम 1884 और विस्फोटक नियम 2008 के जरिए कार्रवाई की जाएगी। बाजारों में होने वाली हर गतिविधि पर पुलिस की नजर रहेगी। इसके लिए 17 स्थानों को पुलिस ने चिह्नित किया है। जहां पर पुलिस कर्मचारी तैनात किए हैं। मनचलों के साथ अपराधियों और संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखेगी। त्योहार पर बाजार में जाम नहीं लगने दिया जाएगा। हर जगह पुलिस बल तैनात है। प्रमुख बाजारों में किसी भी वाहन का प्रवेश नहीं होगा। ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि आमजन आराम से सामान खरीद सके।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular