Tuesday, May 7, 2024
Homeखेल जगतड्रेसिंग रुम में पीएम ने बढ़ाया टूटे हुए खिलाड़ियों का मनोबल, बाबू...

ड्रेसिंग रुम में पीएम ने बढ़ाया टूटे हुए खिलाड़ियों का मनोबल, बाबू ये सब होता रहता है….

- Advertisment -
- Advertisment -

विश्व कप 2023 में भारत को फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में भारतीय टीम का बहुत ही शानदार प्रदर्शन रहा। ये ऐसी मजबूत टीम रही है जिसने सभी 10 मैच जीते लेकिन फाइनल मैच में टीम को ऑस्ट्रेलिया के सामने हार मिली। इस हार से जहां एक और पूरी भारतीय टीम के खिलाड़ियों का दिल टूट गया वहीं पूरे भारत में भी मायूसी छा गई।

भारतीय टीम के ड्रेसिंग रुम में जाकर पीएम मोदी ने टूट हुए खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। उनकी पीठ को थपथपाया। उन्होंने अपने जोशीले शब्दों से उन्हें उठाने को कोशिश की। पीएम ने दो दिग्गज खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का हाथ पकड़कर उनका हौसला बढ़ाया। पूरे टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा की।

इसके बाद कोच राहुल द्रविंड़ राहुल द्रविड़ से रवींद्र जडेजा, शमी और फिर सारे खिलाड़ियों से मुलाकात की। जड़ेजा को उन्होंने कहा बाबू ये सब होता रहता है हार जीत तो खेल का हिस्सा है। उनका हौसला बढ़ाने के बाद पीएम ने सारे खिलाड़ियों को दिल्ली में आने का निमंत्रण दिया।

also read: जानिए अब कहां और कब होगा अगला वर्ल्ड कप मैच

विश्व कप का फाइनल हारने के बाद भारतीय टीम जब ड्रेसिंग रूम में पहुंची, तो उस वक्त खिलाड़ियों के चेहरे की रंगत उड़ी थी। वो मायूस थे। उनके चेहरे पर दिल का दर्द साफ झलक रहा था। आंखें नम थी और अंदर के गम को बता रही थी। ऐसे वक्त में पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों के गिरे मनोबल को उठाने और उन्हें संभालने की कोशिश की।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular