Friday, May 3, 2024
HomeहरियाणारोहतकPGIMS रोहतक के नर्सिंग एसोसिएशन की हड़ताल स्थगित, चंडीगढ़ में होगी बैठक

PGIMS रोहतक के नर्सिंग एसोसिएशन की हड़ताल स्थगित, चंडीगढ़ में होगी बैठक

- Advertisment -

पीजीआईएमएस में नर्सिंग स्टाफ ने हड़ताल 7 से 10 दिनों के लिए टाली, संस्थान के अधिकारियों से मिले लिखित आश्वासन के बाद सामूहिक अवकाश पर जाने का पत्र वापस लिया। पीजीआईएमएस की नर्सिंग एसोसिएशन ने हड़ताल को 10 दिनों के लिए टाला - विकास फोगाट, प्रधान,रोहतक।

- Advertisment -

रोहतक। PGIMS रोहतक के नर्सिंग एसोसिएशन ने 16 जनवरी यानी मंगलवार को होने वाली हड्ताल 7 से 10 दिनों के लिए टाल दी है। नसिंग एसोसिएशन के प्रधान विकास फोगाट ने बताया कि उनकी एसोसिएशन ने 16 जनवरी को सामूहिक अवकाश के लिए अपना पत्र संस्थान के अधिकारियों को सौंप दिया था।

नसिंग स्टाफ 16 को हड़ताल पर जा रहा था। ऐसे में सोमवार को दोपहर बाद कुलपति व निदेशक ने संगठन के पदाधिकारी के साथ मैराथन बैठक करते हुए उन्हें लिखित आश्वासन दिया गया है कि 7 से 10 दिनों के अंदर उनके संगठन की बैठक चंडीगढ़ में बैठे अधिकारियों के साथ करवा दी जाएगी और वहां से उन्हें सकारात्मक जवाब दिलवाने की कोशिश की जाएगी। फौगाट ने बताया कि संस्थान के अधिकारियों से मिले लिखित आश्वासन के बाद और मरीजों के हितों को देखते हुए हड़ताल को स्थगित कर दिया है और सभी ने अपना सामूहिक अवकाश का पत्र वापस ले लिया है।

नर्सिंग अलाउंस 7200 करने की मांग

प्रधान विकास फोगाट ने बताया कि यदि दस दिनों के अंदर होने वाली बैठक में सरकार ने कोई फैसला उनके हक में नहीं लिया तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी छोटी सी मांग है कि उनके नर्सिंग अलाउंस को 7200 किया जाए और उनकी श्रेणी को क्लास-सी से बदलकर क्लास-बी में केंद्र की तर्ज पर शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि नर्सिंग कैडर को बी क्लास में बदलने के लिए निदेशक डॉक्टर एसएस लोहचब ने आज एक कमेटी भी गठित कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular