Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर ऐसे ठग रहे...

हरियाणा में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर ऐसे ठग रहे जालसाज! पुलिस ने लोगों को किया अलर्ट

- Advertisment -

अगर आपके पास अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने का कोई निमंत्रण देने के उद्देश्य से कोई लिंक आपके मोबाइल पर आ रहा है तो उस पर क्लिक न करें। ऐसा हो सकता है कि क्लिक करते हुए आपका बैंक खाता खाली हो जाए और आपकी जीवन भर की जमापूंजी साइबर ठगों के पास चली जाए।

- Advertisment -

हरियाणा। हरियाणा में जालसाज ठगी और धोखेबाजी के लिए आए दिन नए-नए तरीके अपनाते रहते हैं। इस बार तो जालसाज ठगी के लिए रामलला के नाम का सहारा ले रहे हैं। पुलिस को आशंका है कि अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का फर्जी निमंत्रण पत्र भेजकर साइबर ठग लोगों का खाता खाली कर सकते हैं। अगर आपके पास अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने का कोई निमंत्रण देने के उद्देश्य से कोई लिंक आपके मोबाइल पर आ रहा है तो उस पर क्लिक न करें। ऐसा हो सकता है कि क्लिक करते हुए आपका बैंक खाता खाली हो जाए और आपकी जीवन भर की जमापूंजी साइबर ठगों के पास चली जाए। इसको देखते हुए पुलिस ने साइबर सुरक्षा संबंधित एक एडवाइजरी जारी की है।

ठगी के कारोबार का गैंग सक्रिय

राम मंदिर निर्माण को लेकर पूरे देश में उत्साह नजर आ रहा है। श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर पूरे देश में लोग उत्साहित हैं और खुशी का माहौल बना हुआ है। देश की जनता राम के नाम पर कुछ कर गुजरने का मन बनाकर बैठी है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर निर्माण को लेकर हर कोई कुछ न कुछ करता नजर आ रहा है। कोई श्रीराम के लिए अपने हाथों से दिए बना रहा है तो कोई आभूषणों को तैयार कर रहा है। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर राम के नाम पर ठगी के कारोबार का गैंग सक्रिय हो गया है। ये गैंग राम के नाम पर जनता को ठग रहा है और ऐसे सक्रिय गैंग के लोगों को पुलिस सोशल मीडिया पर चिन्हित करती नजर आ रही है।

श्रीराम के नाम पर मांग रहे पैसे

हरियाणा पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर निगरानी कर रही है। वैसे तो ठगी के कई मामले आपकी नजर में जरूर आए होंगे, लेकिन अब ठगी करने वाले गिरोह ने ठगी का नया फार्मूला तैयार कर लिया है। हरियाणा से ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां पर अयोध्या, श्रीराम के मंदिर और उनकी प्राण प्रतिष्ठा के नाम पर सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाए जा रहे हैं और इन अकाउंट के जरिए लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। फर्जी क्यूआर कोड शेयर करके भी दर्शन कराने के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। सोशल मीडिया पर अयोध्या, श्रीराम के नाम के फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के जरिए कई ग्रुप बनाए जा रहे हैं। यहां लोग अपनी इच्छा से भी पैसे डाल रहे हैं और कुछ लोग इस गैंग के माध्यम से आम जनता से दान देने की बात भी कर रहे हैं।

हरियाणा में 200 से ज्यादा अकाउंट पर नजर

ऐसे में लाखों करोड़ों रुपये की ठगी का यह कारोबार खूब फल फूल रहा है। जिसको लेकर अब हरियाणा पुलिस एक्टिव मोड में नजर आ गई है क्योंकि आस्था के साथ हो रही ठगी पर पुलिस नकेल डालने को तैयार है। हरियाणा में 200 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट पर साइबर सेल की नजर है। पुलिस का कहना है कि रामलला के नाम पर साइबर ठग लोगों से पैसे ऐंठने के लिए व्हाट्सएप पर राम मंदिर के उद्घाटन के निमंत्रण के नाम पर एपीके फाइल भेजकर ठगी कर रहे हैं। इस फाइल पर क्लिक करने से मोबाइल में मौजूद सारा डाटा ठगों के पास चला जाता है। ऐसे में ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे है।

उद्घाटन के नाम पर भेज रहे एपीके फाइल 

मिली जानकरी के अनुसार इन दिनों साइबर ठगी करने वाले लोगों के पास राम मंदिर का निमंत्रण भेजकर एक लिंक पर क्लिक करने को कहते है। कुछ जागरूक लोगों ने लिंक पर क्लिक करने की बजाय साइबर सैल को मामले की जानकारी दी है। जिससे पुलिस को इस मामले का पता चला। यह ठग राम मंदिर उद्घाटन के नाम पर एपीके फाइल भेज रहे हैं।पुलिस के अनुसार आजकल लोगों को व्हाट्सअप पर संदेश मिल रहा है, जिसमें कहा गया कि राम मंदिर के उद्घाटन समारोह के लिए वीआईपी पास प्राप्त करें।

न करें निजी जानकारी सांझा

पुलिस ने जांच में पाया कि यह एपीके फाइल एक मैलवेयर है जो आपका डेटा चुरा लेगी। ऐसे मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें, ताकि आपकी निजी जानकारी सांझा ना हो। पुलिस द्वारा आमजन को साइबर ठगी से बचाने के लिए साइबर एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें आमजन को सोशल मीडिया पर टास्क के लालच में फंसा कर या राम मंदिर उद्घाटन के निमंत्रण के नाम पर होने वाली साइबर ठगी से बचने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि पैसे कमाने का लालच या फिर किसी अन्य लालच में फंसाकर घर बैठे कम समय में पैसे कमाने के लिए टास्क देकर या जानकार बनकर पैसे खाते में भेजने का लालच देकर व ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट में कम समय में कई गुना मुनाफे का लालच देकर लोगों की जमापूंजी हड़पने वाले साइबर ठगों से सावधान रहें। यदि आपको कोई भी कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की बात कहता है तो समझ जाएं कि वो साइबर ठग हैं जो आपका पैसा हड़पने की फिराक में हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular