Tuesday, May 21, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा के लोगों को अभी भी गृहमंत्री विज से न्याय की आस,...

हरियाणा के लोगों को अभी भी गृहमंत्री विज से न्याय की आस, आवास पर फरियादियों की लगी लंबी लाइन

- Advertisment -

लोगो को उनसे न्याय की आस है इसलिए उनके आवास पर रोजाना प्रदेश के कोने-कोने से लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं। शनिवार को भी उनके आवास पर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली।

- Advertisment -

अंबाला। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास पर हर रोज फरियादियों की भीड़ लगतार बढ़ती जा रही है। हरियाणा के लोग दोबारा से जनता दरबार लगाने की मांग कर रहे है। विज का जनता दरबार भले ही इस समय न लग रहा हो, लेकिन फिर भी लोगो को उनसे न्याय की आस है इसलिए उनके आवास पर रोजाना प्रदेश के कोने-कोने से लोग अपनी फरियाद लेकर पहुंच रहे हैं। शनिवार को भी उनके आवास पर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली।

समस्याएं सुनते हुए विज

यमुनानगर से आई महिला ने आरोप लगाया कि युवक उनकी 20 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर घर से ले गया। उसने बेटी से अवैध संबंध बनाए और अब वह बेटी का धर्मांतरण भी कराना चाहता है। मामले को गंभीरता से लेते हुए अनिल विज ने तुरंत यमुनानगर SP को फोन पर सख्त हिदायत दी और मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने एसपी से कहा कि अपनी बेटी के लिए महिला भटक रही है और इस मामले में फौरन कार्रवाई अमल में लाई जाए।

एक अन्य परिवार ने अनिल विज से अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की। विज ने परिवार को अवगत कराया कि पुलिस सुरक्षा व गनमैन देना CID विभाग का काम है। यह विभाग उनके पास नहीं है, यह विभाग सीएम साहब के पास है। वहीँ विज को बहादुरगढ़ से आए वकीलों ने शिकायत देते हुए बताया कि कुछ लोगों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई थी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई करने की बजाए उल्टा वकीलों पर केस दर्ज कर लिया। गृह मंत्री ने मामले में एसपी को SIT गठित कर जांच के निर्देश दिए।

वहीं, करनाल से आए व्यक्ति ने अनिल विज को बताया कि उसने अपनी बेटी को अमेरिका भेजने के लिए एजेंट से बातचीत की थी। करनाल के कुछ लोगों से संपर्क किया था। आरोपियों ने उन्हें झांसा दिया कि उनकी बेटी को स्टडी वीजा पर अमेरिका भेजने के लिए 32 लाख रुपए लगेंगे। बात 28 लाख रुपए में तय हुई। उसने 28 लाख रुपए एजेंट को दिए। इसके बाद उनकी बेटी का वीजा व पासपोर्ट आने पर वह अमेरिका चली गई। मगर जब वह कॉलेज पहुंची तो पता चला कि एजेंट द्वारा उसका दाखिला कॉलेज में कराया ही नहीं। गृह मंत्री ने कबूतरबाजी मामलों के लिए गठित SIT को मामले की जांच के निर्देश दिए।

इसी तरह, कुरुक्षेत्र से आए महंत व मंदिर पुजारी ने मंदिर जमीन पर जबरन कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने, सैनिक द्वारा पिहोवा में उसके खेतों में पानी देने से उसे रोकने, फरीदाबाद से आई महिला द्वारा पति के आत्महत्या मामले में कार्रवाई नहीं होने, जींद निवासी व्यक्ति द्वारा शादी के नाम पर डेढ़ लाख रुपए की ठगी करने, शाहाबाद निवासी महिला द्वारा उसका नाबालिग लड़की को तलाश करने एवं अन्य कई शिकायतें गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष आई, जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular