Sunday, May 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में लोग गंदे पेयजल से परेशान, इंडिया गठबंधन ने किया विरोध...

रोहतक में लोग गंदे पेयजल से परेशान, इंडिया गठबंधन ने किया विरोध प्रदर्शन, SDM को दिखाया गंदा पानी

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के पॉश इलाकों सहित कई कलोनियों की जनता गंदे पेयजल की वजह से परेशान है। उन्हें आये दिन खरीद कर पानी पीना पड़ रहा है। बार बार शिकायत करने के बावजूद पब्लिक हेल्थ विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। कहीं बरसों पुराने पाइप हैं तो कही सड़कों की टूटफूट की वजह से पेयजल में सीवर का पानी मिक्स हो कर आ रहा है।

इसी गंदे पेयजल समस्या को लेकर रोहतक में इंडिया गठबंधन ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में शामिल होकर कांग्रेस के दो विधायक सड़कों पर उतरे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही मांग की कि गंदे पानी की समस्या का समाधान किया जाए। इसको लेकर एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा।

इंडिया गठबंधन के बैनर तले नेता रोहतक के मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुए। यहां से प्रदर्शन करते हुए रोहतक के लघु सचिवालय तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि शहर की काफी कॉलोनियों में गंदा पानी सप्लाई हो रहा है। जिसके कारण पीने के पानी की समस्या भी रहती है। इस दौरान शहर में हो रही गंदे पानी की सप्लाई को लेकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि इसका जल्द से जल्द समाधान हो।

प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा ने की। वहीं प्रदर्शन में रोहतक के विधायक भारत भूषण बत्रा, कलानौर से विधायक शकुंतला खटक सहित अन्य कांग्रेसी नेता प्रदर्शन में शामिल हुए। इसके अलावा भारत की कम्युनिस्ट पार्टी जिला रोहतक की सचिव डॉ. जगमति सांगवान, आम आदमी पार्टी से लवलीन टुटेजा आदि लोग शामिल हुए।

आशा हुड्डा ने कहा कि शहर में पिछले करीब साढ़े 9 सालों से शहरवासी पानी की समस्या से जुझ रहे हैं। सरकार इसकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। बीजेपी ने साफ पानी के लिए अमृत योजना की शुरुआत की थी। इसके लिए सरकार ने 350 करोड़ रुपये आंवटित किए थे। लेकिन सरकार ने धरातल पर कोई काम नहीं करवाया और पूरी योजना घोटाले की भेंट चढ़ गई।

इसलिए सभी रोहतक वासी उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही सरकार को साफ-स्वच्छ पानी मुहैया करवाने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया गया हैं। अगर सरकार इस ओर ध्यान नहीं देती है तो कांग्रेस समेत इंडिया गठबंधन के सभी दल फिर से बीजेपी सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular