Friday, April 26, 2024
HomeपंजाबBSF ने Pak ड्रोन को मार गिराया, अभियान जारी

BSF ने Pak ड्रोन को मार गिराया, अभियान जारी

BSF, सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने पंजाब के अमृतसर जिले में पाकिस्तान से आए एक ड्रोन को गोलीबारी (Firing the Drone) कर मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक ड्रोन देर रात को भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुआ था।

फिलहाल आसपास के इलाके में तालाशी अभियान चलाया जा रहा है। बीएसएफ (BSF) की तरफ से ये जानकारी दी गई है।

BSF ने बताया कि 7-8 फरवरी की देर रात के दौरान, पंजाब के अमृतसर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (International Border) पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने बीओपी बाबापीर के एओआर में पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने वाले एक ड्रोन का पता लगाया।

इसके बाद बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी (Firing on Drone) की और सभी काउंटर-ड्रोन उपायों को तैनात किया। बीएसएफ ने बताया कि गोलीबारी के चलते पाक वापस लौट रहा ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में गिर गया।

NH 9 पर हरियाणा नंबर की डिवाइडर से टकराई बेकाबू कार, 2 की मौत, 3 घायल

घटना के बाद जवानों ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी और फिलहाल आसपास के इलाके में तालाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं ड्रोन के जरिए कोई ड्रग्स या हथियार तो नहीं गिराए गए हैं।

गौरतलब है की पाकिस्तानी तस्कर अक्सर भारत की सीमा में ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियार भेजने की कोशिश करते हैं। इसी तरह के प्रयास को विफल करते हुए पिछले हफ्ते भी बीएसएफ ने अमृतसर में ही एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular