Friday, May 3, 2024
HomeहरियाणारोहतकPGI रोहतक में डॉक्टर और स्टाफ को यूनिफॉर्म और आईकार्ड पहनने के...

PGI रोहतक में डॉक्टर और स्टाफ को यूनिफॉर्म और आईकार्ड पहनने के आदेश जारी, जाने क्या है मामला

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। PGI रोहतक में अब आपको डॉक्टर और पूरा स्टाफ यूनिफॉर्म और आईकार्ड में नजर आएगा। इसके लिए पीजीआई प्रशासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। अब अगर आप पीजीआईएम में इलाज कराने जा रहे हैं तो डॉक्टर से लेकर कर्मचारी के गले में आईकार्ड देखकर आसानी से पहचान सकेंगे, ताकि कोई अन्य व्यक्ति किसी भी प्रकार का झांसा देकर आपको गुमराह नहीं करेगा।

बता दें ड्रेस कोड किसी भी संस्थान के प्रशासन व अनुशासन के साथ-साथ वहां की सेवा की गुणवत्ता का पैमाना होता है। लेकिन हरियाणा के सबसे बड़े PGIMS जैसे सबसे बड़े हेल्थ संस्थान में प्रतिदिन हजारों की भीड़ में यह पहचानना हर किसी के लिए मुश्किल भरा होता कि यहां कौन डॉक्टर, कौन नर्स, कौन तकनीकी स्टॉफ, कौन क्लर्क और फोर्थ ग्रेड कर्मी है। इसी वजह से पीजीआईएमएस प्रशासन ने डॉक्टरों से लेकर स्टाफ के सभी कर्मचारियों को गले में आईकार्ड और यूनिफॉर्म पहनना अनिवार्य कर दिया है।

एमएस डॉ. कुंदन मित्तल ने बताया कि पीजीआई में आदेश जारी कर दिया है। अब डॉक्टर और स्टाफ यूनिफॉर्म और आईकार्ड पहनकर आएंगे। अब संसथान में मरीज को कोई बाहरी व्य​क्ति लालच देकर गुमराह नहीं कर पाएं इसलिए इस व्यवस्था को लागू किया है। इसकी अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे। पीजीआई प्रशासन ने परिसर में बाहरी लोगों पर रोक लगा दी है। अब सभी यूनिफॉर्म और गले में आईकार्ड डालकर ही ड्यूटी करेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular